लखनऊ। महाकुंभ का 5वां प्रमुख स्नान आज माघी पूर्णिमा के दिन हो रहा है। बीते एक महीने में संगम तट पर एक वक्त का भोजन, तीन टाइम स्नान और पूजन का संकल्प लेकर महाकुंभ में ठहरे कल्पवासी आज से अपने घर लौट जाएंगे। श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा की गई। अमृत स्नान में […]
लखनऊ। महाकुंभ का 5वां प्रमुख स्नान आज माघी पूर्णिमा के दिन हो रहा है। बीते एक महीने में संगम तट पर एक वक्त का भोजन, तीन टाइम स्नान और पूजन का संकल्प लेकर महाकुंभ में ठहरे कल्पवासी आज से अपने घर लौट जाएंगे। श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा की गई।
यह स्नान पर्व इसलिए भी अलग है क्योंकि इस अमृत स्नान में अखाड़े नहीं होंगे। वहीं श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के बीच बुधवार सुबह 9.30 बजे तक स्नान का आकंड़ा 1 करोड़ के पार पहुंच गया है। माघी पूर्णिमा के मौके पर अमृत स्नान के लिए महाकुंभ की तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रयागराज में बढ़ती लोगों की भीड़ के मुताबिक ऑन डिमांड ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। तीनों जोन से 350 से ज्यादा ट्रेनों का संचालन किया जाएगा, जिससे कोई समस्या नहीं होगी।
पुलिस प्रशासन की ओर से मेला क्षेत्र से संबंधित प्रमुख मार्गों और हाईवे किनारे प्रयागराज में जगह-जगह पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। इन पार्किंग स्थल पर श्रद्धालु अपने वाहन खड़े कर पैदल ही मेला क्षेत्र में प्रवेश करेंगे। लोगों को संगम नोज के पास जाने से मना किया गया है। लोगों से अपील की जा रही है कि संगम नोज के पास ना जाए। सीपी तरुण गावा ने बताया कि लोगों को यात्रा में किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए नो व्हीकल जोन लागू किया गया है।
अगर प्रयागराज में 14 फरवरी को दोपहर 12 बजे से प्रस्तावित आईएससी अंग्रेजी पेपर के लिए भीड़ जमा हो जाती है या जाम लग जाता है, किसी कारणवश छात्र पेपेर देने के लिए समय पर नहीं पहुंच पाता है तो उसके लिए अगली तारीख पर अग्रेजी भाषा का पेपर कराने के लिए खास तैयारी की जाएगी।
#WATCH उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में चल रहे #MahaKumbh2025 के दौरान माघी पूर्णिमा के अवसर पर पावन डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं और तपस्वियों पर ‘पुष्प वर्षा’ की जा रही है। pic.twitter.com/XIn8qcEak6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 12, 2025