Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • बनारस में 26 फरवरी तक नहीं होगी गंगा आरती, जानें ऐसा क्यों हुआ?

बनारस में 26 फरवरी तक नहीं होगी गंगा आरती, जानें ऐसा क्यों हुआ?

लखनऊ: वाराणसी के गंगा घाटों पर इन दिनों भक्तों की जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है। इस भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने घाटों पर होने वाली नियमित गंगा आरती पर रोक की अवधि बढ़ाकर 26 फरवरी तक कर दी है। पहले यह रोक 15 फरवरी तक थी, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की समीक्षा बैठक के […]

Advertisement
  • February 16, 2025 8:06 am IST, Updated 3 days ago

लखनऊ: वाराणसी के गंगा घाटों पर इन दिनों भक्तों की जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है। इस भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने घाटों पर होने वाली नियमित गंगा आरती पर रोक की अवधि बढ़ाकर 26 फरवरी तक कर दी है। पहले यह रोक 15 फरवरी तक थी, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की समीक्षा बैठक के बाद इसे आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया।

इस तरीके से हो रही गंगा आरती

प्रशासन के निर्देशानुसार, 11 फरवरी से ही गंगा आरती सांकेतिक रूप से कराई जा रही है। अब 26 फरवरी तक यही व्यवस्था लागू रहेगी। सांकेतिक आरती का मतलब है कि सिर्फ एक अर्चक मां गंगा की आरती संपन्न कराएगा। श्रद्धालुओं को सलाह दी गई है कि वे ऑनलाइन माध्यम से आरती में शामिल हों। बता दें प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं के कारण वाराणसी में भीड़ तेजी से बढ़ रही है। खासतौर पर दशाश्वमेध घाट, अस्सी घाट और अन्य प्रमुख घाटों पर भक्तों का तांता लगा हुआ है।

इन चीजों पर भी रोक

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने गंगा नदी में नावों के संचालन पर भी शाम 6 बजे के बाद प्रतिबंध बढ़ाकर 26 फरवरी तक कर दिया है। डीसीपी काशी जोन गौरव बंशवाल ने बताया कि जल पुलिस लगातार गश्त करेगी और आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने अपील की है कि श्रद्धालु सहयोग करें और सुरक्षा नियमों का पालन करें, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।


Advertisement