लखनऊ : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अमेठी की पूर्व सांसद स्मृति ईरानी को लेकर सोशल मीडिया पर की जा रही टिप्पणियों पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि वह जीत और हार में भागीदार हैं। मैं सभी से अपील करता हूं कि स्मृति ईरानी के खिलाफ किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें।
शर्मिंदा करना मजबूत होने की नहीं, बल्कि कमजोर होने की निशानी
इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आगे कहा किसी का अपमान करना और उसे शर्मिंदा करना मजबूत होने की नहीं, बल्कि कमजोर होने की निशानी है। उन्होंने लोगों से ऐसा न करने की अपील की है। बता दें कि भाजपा नेता स्मृति ईरानी मोदी सरकार के पहले दो कार्यकाल में मंत्री रह चुकी हैं।
2019 चुनाव में जीत मिलने के बाद बढ़ी साख
2019 के लोकसभा चुनाव में अमेठी में राहुल गांधी के हराने के बाद उनकी साख काफी बढ़ गई थी। हालांकि 2024 के आम चुनाव में उन्हें कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के करीबी किशोरी लाल शर्मा के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा। नई सरकार में उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह भी नहीं मिली। पूर्व केंद्रीय मंत्री को अपना सरकारी आवास खाली करना पड़ा है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें लगातार निशाना बनाया जा रहा है। इसे लेकर राहुल गांधी ने एक्स पर प्रतिक्रिया दी है।