Tuesday, November 26, 2024

बीजेपी के खिलाफ एक साथ दिखे नीतीश, तेजस्वी और अखिलेश

लखनऊ। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की। इस दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे। आगामी लोकसभा के चुनाव को देखते हुए, यह मुलाकात बेहद अहम माना जा रहा है। नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने आज बंगाल जाकर ममता बनर्जी से भी मुलाकात की। नीतीश कुमार सभी विपक्षी दलों को साधने में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में वो विपक्षी नेताओं से लगातार मुलाकात कर रहे हैं।

एक साथ दिखे सियासी दिग्गज

वहीं दूसरी तरफ यूपी और बिहार की लोकसभा सीटें चुनाव के दौरान बीजेपी की किस्मत का फैसला कर सकती है। क्योंकि लोकसभा के 543 सीटों में अकेले यूपी बिहार के पास 120 सीटें हैं। ऐसे में नीतीश कुमार का सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलना बड़ा सियासी कदम माना जा रहा है। अखिलेश यादव ने भी इस मुलाकात पर ट्वीट करते हुए कहा है कि भाजपा द्वारा लोकतंत्र, संविधान व आरक्षण को ख़त्म करने की साज़िश और षड्यंत्र के खिलाफ यह एक मुलाक़ात है।

Latest news
Related news