लखनऊ। उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भविष्य में त्योहारों में धार्मिक परंपराओं और आस्था को पूरा सम्मान दिया जायेगा, लेकिन अराजकता को बिलकुल भी स्वीकार नहीं किया जाएगा। योगी सरकार द्वारा अगले कुछ महीनों में आने वाले होलिकोत्सव, शब-ए-बारात, रमजान, नवरोज़, चैत्र नवरात्र, राम नवमी आदि महत्वपूर्ण पर्व-त्योहार के शांतिपूर्ण आयोजन के […]
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भविष्य में त्योहारों में धार्मिक परंपराओं और आस्था को पूरा सम्मान दिया जायेगा, लेकिन अराजकता को बिलकुल भी स्वीकार नहीं किया जाएगा। योगी सरकार द्वारा अगले कुछ महीनों में आने वाले होलिकोत्सव, शब-ए-बारात, रमजान, नवरोज़, चैत्र नवरात्र, राम नवमी आदि महत्वपूर्ण पर्व-त्योहार के शांतिपूर्ण आयोजन के संबंध में शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों और जिला, रेंज, जोन व मंडल स्तर पर तैनात पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक करके आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
सीएम योगी ने बताया कि अगले कुछ महीनों में त्योहारों की वजह से अनेक स्थानों पर शोभायात्राओं का शुभारंभ किया गया. मेले आदि का आयोजन होगा लेकिन उल्लास और उमंग के बीच कानून-व्यवस्था के मद्देनज़र यह समय संवेदनशील है. आगे उन्होंने कहा कि ”हमें सतत सतर्क-सावधान रहना चाहिए. पिछले छह साल से प्रदेश में सभी धर्म-सम्प्रदाय के त्योहारों के आयोजन शांति और प्यार भरे माहौल में हुए हैं. इस क्रम को आगे भी बनाये रखना होगा.” उन्होंने बताया कि ”त्योहारों में शासन द्वारा सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि धार्मिक परंपरा को सम्मान दें, लेकिन अराजकता कतई स्वीकार नहीं की जाएगी. आयोजकों को अनुमति देने से पहले उनसे शांति और सौहार्द सुनिश्चित करने के संबंध में शपथ पत्र लिए जाए.”
सीएम योगी ने कहा कि शरारतपूर्ण बयान जारी करने और माहौल खराब करने और ऐसा करने की कोशिश करने वालों को कत्तई बर्दाश्त ना किया जाए, साथ ही उनसे सख्ती से पेश आएं. आदित्यनाथ ने आगे कहा कि होली के अवसर पर शरारती तत्व दूसरे सम्प्रदाय के लोगों को अनावश्यक रूप से उत्तेजित करने का प्रयास कर सकते हैं, ऐसे मामलों पर पैनी नज़र रखी जानी चाहिए. संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित करके वहां अधिक संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी होनी चाहिए.