लखनऊ। उत्तर प्रदेश विभानसभा बजट सत्र का आज 6वां दिन है। प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सदन को संबोधित किया। इस दौरान सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। सीएम ने सपा के पीडीए यानी पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक को परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी कहा। साथ ही शिवपाल यादव को लेकर अखिलेश पर कटाक्ष किया।
चच्चू गायब क्यों हैं?
सीएम योगी ने अखिलेश यादव से पूछा कि पीडीए की लिस्ट में चच्चू गायब क्यों हैं? इसपर अखिलेश यादव खड़े हो गए और उन्होंने पूछा कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कैमरे के फोकस में आप क्यों नहीं थे? सीएम ने कहा कि हमने चच्चू का प्रगतिशील समाजवाद देखा है। देश ने पारिवारिक समाजवाद को भी देखा है। आज प्रदेश आगे बढ़ रहा है। आपको (अखिलेश यादव) तो ख़ुशी होनी चाहिए। 5 सालों तक उत्तर प्रदेश के सीएम के तौर पर प्रदेश की जनता ने आपको बर्दाश्त किया है। देश हमारे रामराज्य को स्वीकार करेगा और आपके समाजवाद को नकार देगा।
चाचा नहीं बरसा रहे आशीर्वाद
सीएम योगी ने आगे तंज कसते हुए कहा कि चाचा आपके ऊपर आशीर्वाद नहीं बरसा रहे हैं। ऐसे में आपको किसी और का आशीर्वाद कैसे मिल जायेगा। आपको गौरव की अनुभूति होनी चाहिए क्योंकि उत्तर प्रदेश के कभी आपको सीएम के तौर पर स्वीकार किया था। आज यूपी तरक्की कर रहा है तो आप भी खुश होइए। सीएम योगी ने इस दौरान इजराइल गए युवाओं का जिक्र करते हुए कहा कि 5 हजार युवा वहां पर नौकरी करने गए हैं। वहां की सरकार इसमें खुद इनवॉल्व है। उन्हें रहने खाने के लिए दिया जायेगा साथ ही सवा से लेकर डेढ़ लाख की सैलरी मिलेगी।