Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Yogi Cabinet: मंत्री बनने के बाद बोले राजभर…गरीबों के लिए करेंगे काम

Yogi Cabinet: मंत्री बनने के बाद बोले राजभर…गरीबों के लिए करेंगे काम

लखनऊ। प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने आज राजभवन में ओम प्रकाश राजभर, अनिल कुमार, दारा सिंह, सुनील शर्मा को मंत्री पद की शपथ दिलाई। बता दें कि योगी सरकार 2.0 का यह पहला मंत्रिमंडल विस्तार है। वहीं मंत्री बनने के बाद ओपी राजभर ने कहा कि हम गरीबों के लिए काम करेंगे। गरीबों […]

Advertisement
  • March 5, 2024 12:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ। प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने आज राजभवन में ओम प्रकाश राजभर, अनिल कुमार, दारा सिंह, सुनील शर्मा को मंत्री पद की शपथ दिलाई। बता दें कि योगी सरकार 2.0 का यह पहला मंत्रिमंडल विस्तार है। वहीं मंत्री बनने के बाद ओपी राजभर ने कहा कि हम गरीबों के लिए काम करेंगे।

गरीबों के लिए करेंगे काम

उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में मंत्री पद की शपथ लेने के बाद SBSP प्रमुख ओपी राजभर ने कहा कि गरीबों की सेवा का जो लक्ष्य है उसमें हम अनवरत काम करते रहते हैं। सरकार की जो भी योजनाएं हैं उसे हम गरीब और कमजोर लोगों तक पहुंचाने का हम काम करेंगे, उन्हें न्याय दिलाने का काम करेंगे।

भाजपा के दो नेता शामिल

बता दें कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर, राष्ट्रीय लोकदल के विधायक अनिल कुमार, भाजपा विधान परिषद सदस्य दारा सिंह चौहान और भाजपा के साहिबाबाद से विधायक सुनील शर्मा ने आज मंत्री पद की शपथ ली। मंत्रिमंडल में भाजपा के दो और सहयोगी दलों के दो नेता शामिल हुए हैं।


Advertisement