Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Yogi Adityanath: सीएम योगी की बैठक में अनुपस्थित रहे दोनों डिप्टी CM, लखनऊ में हुई मीटिंग

Yogi Adityanath: सीएम योगी की बैठक में अनुपस्थित रहे दोनों डिप्टी CM, लखनऊ में हुई मीटिंग

पटना। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath ) ने आज मंत्रियों की बैठक बुलाई। ये बैठक लगभग 1 घंटे से ज्यादा चली, लेकिन इस मीटिंग में दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक नहीं पहुंचे। सहयोगी दलों की ओर से ओम प्रकाश राजभर, आशीष पटेल, संजय निषाद और अनिल कुमार बैठक […]

Advertisement
Yogi Adityanath: Both Deputy CMs were absent in CM Yogi's meeting, meeting held in Lucknow
  • June 8, 2024 9:56 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

पटना। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath ) ने आज मंत्रियों की बैठक बुलाई। ये बैठक लगभग 1 घंटे से ज्यादा चली, लेकिन इस मीटिंग में दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक नहीं पहुंचे। सहयोगी दलों की ओर से ओम प्रकाश राजभर, आशीष पटेल, संजय निषाद और अनिल कुमार बैठक में मौजूद रहें। इनके अलावा मंत्री से सांसद बने अनूप वाल्मीकि और जितिन प्रसाद भी मीटिंग में आए। दोनों डिप्टी सीएम दिल्ली में बताए जा रहे हैं।

जनता के कार्यों को समय-सीमा में करने के निर्देश

यूपी के मुख्यमंत्री ने आज लोकभवन में मंत्रियों की बैठक बुलाई जिसमें दोनों डिप्टी सीएम मौजूद नहीं थे। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के बारे में बताया गया कि वे आज ऋषिकेश जा रहे हैं। लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने अधिकारियों को जनता से जुड़े सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया। इसी के साथ चेतावनी दी गई काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने खाली पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया तेज करने का भी निर्देश दिया।एक बयान के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के कालिदास मार्ग स्थित अपने आधिकारिक घर पर एक सार्वजनिक शिकायत बैठक ‘जनता दर्शन’ में ये बयान जारी किया था। बयान में कहा गया था कि उन्होंने प्रत्येक उपस्थित व्यक्ति से उनकी शिकायतों को समझने के लिए बातचीत की और संबंधित अधिकारियों को उन्हें हल करने का निर्देश दिया।

जनता संबंधित योजनाओं जल्द से जल्द पूरा करने की नसीहत दी

लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार उत्तर प्रदेश सरकार के सभी मंत्री आज लोकभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक में बुलाए गए थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें निर्देश दिए की जनपद स्तरीय तमाम योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने और आम जनता को इसका लाभ पहुंचाने की नसीहत भी दी। इसके साथ ही विभागीय समीक्षाओं को लेकर भी खुद निगरानी करने के मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए। वही लोकसभा चुनाव के बाद मिली हार से कुछ नया सीख कर जनता के लिए जुट जाने का मूल मंत्र भी मिला। इस दौरान विभिन्न मंत्रियों जिनमे सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, और कैबिनेट मंत्री नितिन अग्रवाल के साथ ही मंत्री कपिल देव अग्रवाल, घटक दल के नेता और कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर, बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।


Advertisement