लखनऊ: दूसरे कार्यकाल के 1 वर्ष पूरे होने पर उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बड़ा कार्यक्रम आयोजन करने का निर्णय लिया है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री मौजूद रहने वाले हैं. इसको लेकर सरकार द्वारा एक पत्र भी साझा किया गया है. इस पत्र के माध्यम से ही ये जानकारी दी गई है.
क्या है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के 1 वर्ष पूर्ण होने पर यह आयोजन कर रही है. बताया जा रहा है कि लखनऊ में किया जाएगा भव्य कार्यक्रम. इस दौरान इस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ दोनों उपमुख्यमंत्री भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. साथ ही यह जानकारी भी सामने आ रही है कि इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सभी जिलाधिकारियों को अपने-अपने जिलों में करना अनिवार्य होगा. साथ ही इस दौरान प्रभारी मंत्री मौजूद रहेंगे. साथ ही कार्यक्रम खत्म होने के बाद प्रभारी मंत्री उक्त मामले में को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
मंत्री के साथ-साथ कई अन्य लोग रहेंगे मौजूद
मंत्री के अलावा प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिलाधिकारी द्वारा विधायक, विधान परिषद सदस्य और सांसद को आमंत्रित किया गया है. बता दें कि एक साथ पूरे प्रदेश में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. इस मामले को लेकर प्रमुख सचिव सूचना संजय प्रसाद ने पत्र जारी किया है. साथ ही इस मामले को लेकर सभी मंडलायुक्तों, सभी आयुक्त, सभी जिलाधिकारी, के साथ सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षकों को भी जानकारी दी गई है.
अयोध्या में मनाया जाएगा जन्मोत्सव
अयोध्या में इस बार श्रीराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। 30 और 31 मार्च को प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस उत्सव में प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल हो सकते है। इसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी है।
रामलीला का होगा आयोजन
बता दें कि अयोध्या में रामकथा पार्क नयाघाट पर श्रीराम जन्मोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए संस्कृति एवं पर्यटन विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। इस कार्यक्रम में रामायण के विभिन्न प्रसंगों पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश की जायेगी। इसके अलावा गायन, वादन, पारंपरिक नृत्य एवं रामलीला आयोजित की जायेगी।
विभागों को दिए गए तैयारी के निर्देश
डीएम नीतीश कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में सीएम योगी के आने की संभावना है। श्रीराम का जन्मोत्सव भव्य तरीके से मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन, सिंचाई, बाढ़ खंड, नगर निगम, पुलिस, यातायात, विद्युत, लोक निर्माण, अयोध्या विकास प्राधिकरण, पर्यटन संस्कृति, सूचना, परिवहन सहित अन्य विभागों को भी तैयारी के निर्देश दिए गए हैं।
सजेंगे मंदिर एवं घाट
इसके अलावा मंदिरों एवं घाटों के साज सज्जा पर ध्यान रखने को कहा गया है। खबर के मुताबिक चैत्र रामनवमी मेला में 500 होर्डिंग्स, 1000 स्टैंडी, 25 एलईडी बैन, 20 डिस्प्ले बोर्ड लगाया जाएगा। इस कार्यक्रम को भव्य एवं वृहद बनाने में साधु-संत भी सहयोग करेंगे।