Saturday, November 9, 2024

Wrestler Protest: पहलवानों को मिला ओपी राजभर साथ, बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी पर कही बड़ी दी बड़ी बात

लखनऊ: सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की पिछले दिनों भाजपा से नजदीकियां बढ़ने की खबरें आई थी। इतना ही नहीं एमएलसी चुनाव में बाकायदा यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की कार में बैठकर वोट देने पहुंचे थे। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि एक बार फिर ओपी राजभर की भाजपा से नजदीकियां बढ़ रहीं हैं। हालांकि शनिवार को लव जिहाद के मुद्दे को लेकर ओम प्रकाश राजभर के तेवर बदले नजर आए तो वहीं पहलवानों का भी समर्थन किया।

लव जिहाद को लेकर साधा निशाना

CM गहलोत के तारीफ के कसीदे पढ़ दिए हरीश चौधरी ने ओपी राजभर ने यूपी में लव जिहाद के मुद्दे पर सरकार पर निशाने साधते हुए कहा कि भाजपा के बड़े-बड़े नेता मुसलमानों को दामाद बनाते हैं। तब लव जिहाद नहीं होता है। यह सब कुछ सिर्फ मुद्दों को भटकाने से कोशिश।

बृजभूषण को बचा रही है सरकार

ओपी राजभर ने कहा कि महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को सरकार बचाना छह रही है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ। इसके बाद भी अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी। इससे साफ लगता है कि सरकार अपने सांसद को बचाना छह रही है।

Latest news
Related news