Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • पीएफ का पैसा निकालना होगा आसान, चंद मिनटों में पा सकते हैं राशि

पीएफ का पैसा निकालना होगा आसान, चंद मिनटों में पा सकते हैं राशि

लखनऊ। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के करोड़ों सदस्यों के लिए एक बड़ी राहतभरी खबर सामने आई है. जानकरी के अनुसार, जल्द ही पीएफ (Provident Fund) का पैसा निकालना UPI और ATM के जरिए संभव होगा। श्रम और रोजगार मंत्रालय ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की सिफारिश को मंजूरी दे दी है, जिससे […]

Advertisement
Withdrawing PF
  • March 27, 2025 10:31 am Asia/KolkataIST, Updated 7 days ago

लखनऊ। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के करोड़ों सदस्यों के लिए एक बड़ी राहतभरी खबर सामने आई है. जानकरी के अनुसार, जल्द ही पीएफ (Provident Fund) का पैसा निकालना UPI और ATM के जरिए संभव होगा। श्रम और रोजगार मंत्रालय ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की सिफारिश को मंजूरी दे दी है, जिससे इस सुविधा के रास्ते खुल गए हैं।

कब मिलेगा इस सुविधा का लाभ

श्रम और रोजगार मंत्रालय की सचिव सुमिता डावरा ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि मई के अंत या जून की शुरूआत में EPFO सदस्य अपने पीएफ अकाउंट की शेष राशि सीधे UPI पर देख सकेंगे और पात्र होने की स्थिति में 1 लाख रुपये तक की तत्काल निकासी कर सकेंगे। इसके साथ ही, वे अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर भी कर पाएंगे।

नए नियम का होगा फायदा

EPFO ने निकासी प्रक्रिया को सरल बनाते हुए इसे डिजिटल रूप में और अधिक आसान बना दिया है। अब सदस्य मौजूदा बीमारी प्रावधानों के अलावा आवास, शिक्षा और विवाह जैसे कारणों से भी पीएफ से धनराशि निकाल सकते हैं। इसके अलावा पीएफ की प्रक्रिया को तेज करने के लिए 120 से अधिक डेटाबेस को समेकित किया गया है। अब पीएफ निपटाने में पहले की तुलना में काफी कम समय लगेगा और यह तीन दिन में पूरा हो जाएगा।

पेंशनभोगियों के लिए भी राहत

हाल ही में किए गए सुधारों से पेंशनभोगियों को भी लाभ हुआ है। अब वे देशभर की किसी भी बैंक शाखा से अपनी राशि निकाल सकते हैं। दिसंबर से अब तक 78 लाख पेंशनभोगी इस सुविधा का लाभ उठा चुके हैं। EPFO हर महीने 10-12 लाख नए सदस्य जोड़ रहा है और वर्तमान में इसके 7.5 करोड़ से अधिक सक्रिय सदस्य हैं। UPI और ATM के माध्यम से पीएफ निकासी की यह सुविधा भारत के डिजिटल वित्तीय परिवर्तन में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी और करोड़ों सदस्यों के लिए फंड तक पहुंच को आसान बनाएगी।

Tags

PF money

Advertisement