लखनऊ। भारी हंगामे के बीच यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र खत्म हो गया. स्पीकर सतीश महाना ने सत्र स्थगित करने की घोषणा की. समाजवादी पार्टी के जोरदार हंगामे के चलते विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई. यह पहला मौका है जब अनुपूरक बजट पर सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान के बिना […]
लखनऊ। भारी हंगामे के बीच यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र खत्म हो गया. स्पीकर सतीश महाना ने सत्र स्थगित करने की घोषणा की. समाजवादी पार्टी के जोरदार हंगामे के चलते विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई. यह पहला मौका है जब अनुपूरक बजट पर सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान के बिना ही विपक्ष के जोरदार हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी.
बता दें कि इस शीतकालीन सत्र में कुंभ पर चर्चा होनी थी लेकिन हंगामे के कारण दो दिन तक चर्चा नहीं हो सकी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आज सुबह अखिलेश यादव ने अपने विधायकों के साथ एक संक्षिप्त बैठक भी की और उन्हें बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के मुद्दे को लेकर सदन में गंभीरता से आवाज उठाने का निर्देश दिया था.
यही कारण है कि आज समाजवादी पार्टी के सभी विधायक बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के पोस्टर वाले प्ले कार्ड लेकर सदन में पहुंचे और सदन शुरू होते ही वेल में आ गये. सतीश महाना के समझाने के बावजूद हंगामा नहीं रुका. आख़िरकार सदन स्थगित करना पड़ा. हालांकि आज सत्र का आखिरी दिन था.