Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • खिलेगा कमल या चलेगी साइकिल! घोसी उपचुनाव का रिजल्ट कल होगा घोषित

खिलेगा कमल या चलेगी साइकिल! घोसी उपचुनाव का रिजल्ट कल होगा घोषित

लखनऊ। यूपी के मऊ के घोसी विधानसभा उपचुनाव में मंगलवार को हुए मतदान का परिणाम कल यानी शुक्रवार को आएगा। घोसी उपचुनाव एनडीए बनाम इंडिया का पहला मुकाबला है। इस बार मात्र 51 प्रतिशत वोटिंग हुई है हालांकि सपा और भाजपा ने चुनाव प्रचार के दौरान काफी मेहनत की है। कई मंत्रियों ने की रैली […]

Advertisement
  • September 7, 2023 8:09 am IST, Updated 1 year ago

लखनऊ। यूपी के मऊ के घोसी विधानसभा उपचुनाव में मंगलवार को हुए मतदान का परिणाम कल यानी शुक्रवार को आएगा। घोसी उपचुनाव एनडीए बनाम इंडिया का पहला मुकाबला है। इस बार मात्र 51 प्रतिशत वोटिंग हुई है हालांकि सपा और भाजपा ने चुनाव प्रचार के दौरान काफी मेहनत की है।

कई मंत्रियों ने की रैली

घोसी सीट पर जीत दर्ज करने के लिए सपा की तरफ से अखिलेश यादव, शिवपाल यादव और रामगोपाल यादव समेत कई अन्य दिग्गज नेताओं ने रैली और जनसभाएं की। वहीं बीजेपी की ओर से सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रदेश के दोनों डोटी सीएम समेत कई मंत्रियों ने जनसभाएं की और जनता से अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए वोट मांगा।

किसका पलड़ा भारी

बता दें कि यह चुनाव ओपी राजभर और दारा सिंह के लिए काफी अहम है। इसी कड़ी में बुधवार को उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से मुलाकात की। घोसी उपचुनाव में बीजेपी समर्थित नोनिया ,चौहान, राजभर, निषाद और कुर्मी मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जबकि सपा के परंपरागत वोट बैंक मुस्लिम और यादव ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह के पक्ष में वोट डाला।


Advertisement