Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • SDRF मुख्यालय का नींव पूजन करते हुए बोले CM योगी -आपदा से निपटने के लिए हम तैयार

SDRF मुख्यालय का नींव पूजन करते हुए बोले CM योगी -आपदा से निपटने के लिए हम तैयार

लखनऊ। यूपी के राजधानी लखनऊ में ‘उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण’ के भवन के शिलान्यास और ‘राज्य आपदा प्रबंधन योजना’ के शुभारंभ और प्रशस्ति-पत्र वितरण हेतु आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने लोगों को संबोधित किया। काम कर रही डबल इंजन की सरकार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि वर्ष […]

Advertisement
  • June 1, 2023 8:01 am IST, Updated 2 years ago

लखनऊ। यूपी के राजधानी लखनऊ में ‘उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण’ के भवन के शिलान्यास और ‘राज्य आपदा प्रबंधन योजना’ के शुभारंभ और प्रशस्ति-पत्र वितरण हेतु आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने लोगों को संबोधित किया।

काम कर रही डबल इंजन की सरकार

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि वर्ष 2017 में हमने SDRF की तीन बटालियन गठित की थी। आज एसडीआरफ का अपना मुख्यालय है, अपने उपकरण हैं। प्रदेश के अंदर हर आपदा को न्यूनतम स्तर तक पहुंचाने के लिए डबल इंजन की सरकार निरंतर कार्य कर रही है।

इस वजह से भूकंप का खतरा

यूपी सरकार द्वारा किए गए कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए सीएम योगी ने कहा कि आज राज्य आपदा प्रबंधन योजना की शुरुआत की गई है। कई राज्यों के साथ हमारी सीमा मिलती है, जिस वजह से जुलाई से अक्टूबर तक बाढ़ का खतरा बना रहता है। पूर्वी यूपी में बाढ़ तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भूकंप का खतरा बना रहता है लेकिन अब समस्याओं से निपटने के लिए हम तैयार हो गए हैं। बड़ा राज्य होने की वजह से हमारे प्रदेश में आपदा आने की कम-ज्यादा आशंका बनी रहती है।


Advertisement