Sunday, November 24, 2024

बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई लगाम तो अखिलेश यादव ने CM योगी को लेकर कहा, “बुल्डोजर हमेशा हमेशा के लिए…”

लखनऊ: सुप्रीम कोर्ट ने आज मंगलवार को बड़ा फैसला सुनाते हुए बुलडोजर कार्रवाई पर रोक लगा दी. कोर्ट ने ये रोक 1 अक्टूबर तक लगाई है. सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि सिर्फ सार्वजनिक अतिक्रमण पर ही कार्रवाई होगी. बुलडोजर कार्रवाई पर राज्यों को निर्देश देते हुए कोर्ट ने कहा है कि अगर अवैध तरीके से कोई भी तोड़फोड़ होता है तो यह हमारे संविधान के मूल्यों के खिलाफ है. अब कोर्ट के इस फैसले पर समाजवादी पार्टी (सपा) चीफ अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद अखिलेश ने यूपी की योगी सरकार की कड़ी आलोचना की है.

बुलडोजर को न्याय कैसे मान सकते हैं

मीडिया से बात करते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा “जिस दिन से ये बुलडोजर चला है, विपक्ष और हम कह रहे हैं कि ये संविधान के ख़िलाफ़ है. बुलडोजर को न्याय कैसे माना जा सकता है? लोकतंत्र में यह न्याय नहीं हो सकता. इसलिए मैं बधाई और आभार व्यक्त करता हूं कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बुलडोजर हमेशा के लिए बंद हो जाएंगे। खासकर उन लोगों पर जिन्हें कम से कम अदालत तो न्याय दे ही सकती है. यूपी में ऐसी कई घटनाएं हुई हैं, जब कोर्ट उन पर विचार करेगा तब सरकार के खिलाफ कार्रवाई पक्की है। “

सपा मुखिया ने आगे कहा डराने के लिए ये सब किया गया था

अखिलेश ने आगे कहा, “सरकार ने जानबूझकर लोगों को डराने के लिए बुलडोजर का इतना प्रचार किया कि लोग डरने लगे. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ग्लोरिफिकेशन नहीं होना चाहिए, इसके लिए भी मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं.”

Latest news
Related news