Sunday, October 27, 2024

डिंपल यादव ने नीतीश कुमार का किया समर्थन तो केशव प्रसाद मौर्य ने साधा निशाना

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था। सीएम नीतीश के इस बयान से हंगामा खड़ा हो गया है। सीएम के बयान की चौतरफा निंदा हो रही है। इसी बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने नीतीश कुमार का बचाव किया है।

डिंपल पर केशव प्रसाद मौर्य का पलटवार

डिंपल यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के कहने का तरीका सही नहीं था लेकिन इस मुद्दे पर बात होनी चाहिए। नीतीश कुमार के बयान का गलत तरीके से समझा जा रहा है। वहीं डिंपल यादव के बयान पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया है। झांसी पहुंचे डिप्टी सीएम ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि सपा सांसद डिंपल यादव को भारतीय संस्कृति का ध्यान नहीं है। सीएम नीतीश के बयान की जितनी निंदा की जाये वो कम है।

जानिए मामला

मालूम हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा में महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसके बाद से ही बवाल मचा हुआ है। हालांकि चौतरफा घिरने के बाद नीतीश कुमार ने इस मामले में माफ़ी मांग ली लेकिन इसके बाद भी हंगामा शांत नहीं हुआ है। सीएम के बयान को लेकर पीएम मोदी भी आलोचना कर चुके हैं। साथ ही बिहार समेत अन्य राज्यों में भी इसका विरोध हो रहा है।

Latest news
Related news