Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • संसद में अखिलेश यादव जातिवाद पर हुए आगबबूला तो भूपेंद्र सिंह ने वीडियो शेयर कर दी प्रतिक्रिया

संसद में अखिलेश यादव जातिवाद पर हुए आगबबूला तो भूपेंद्र सिंह ने वीडियो शेयर कर दी प्रतिक्रिया

लखनऊ : लोकसभा में बजट पर चर्चा के बीच सत्ता पक्ष की तरफ से नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की जाति को लेकर सवाल उठाए गए। इस सवाल का जवाब देते हुए विपक्ष की तरफ से सपा मुखिया अखिलेश यादव ने जवाब देते हुए कहा आप किसी की जाति नहीं पूछ सकते, कैसे कोई किसी की […]

Advertisement
Akhilesh Yadav's first reaction on Ayodhya rape case
  • July 31, 2024 9:01 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

लखनऊ : लोकसभा में बजट पर चर्चा के बीच सत्ता पक्ष की तरफ से नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की जाति को लेकर सवाल उठाए गए। इस सवाल का जवाब देते हुए विपक्ष की तरफ से सपा मुखिया अखिलेश यादव ने जवाब देते हुए कहा आप किसी की जाति नहीं पूछ सकते, कैसे कोई किसी की जाति पूछ सकता हैं. उनके इस बयान पर अब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने पलटवार करते हुए हमला बोले है. उन्होंने सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव पर जाति को लेकर दोहरा चरित्र होने की बात कही है.

भूपेंद्र चौधरी ने वीडियो शेयर कर कसा तंज

बीते दिन मंगलवार को संसद में बजट पर चर्चा होने के दौरान सपा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बीच जातिवाद को लेकर जमकर बहस हुई। इस बीच सपा नेता अखिलेश यादव दोनों के तू-तू मैं के बीच कूद पड़ें। इस दौरान अखिलेश यादव ने जातिवाद को लेकर बयान दिया। जिसके बाद इस बयान के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने उनके एक पुराने वीडियो शेयर किया। वीडियो में अखिलेश यादव सवालों का जवाब देते समय एक मीडिया कर्मी का नाम पूछते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट किया कि “सपा मुखिया अखिलेश यादव का दोहरा चरित्र एक बार फिर उजागर हो गया है । उनकी कथनी और करनी में फर्क साफ है। “

जातीय जनगणना पर जमकर हुई बहस

बता दें कि मंगलवार को लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने जातीय जनगणना के मुद्दे को लेकर बीजेपी सरकारपर खूब हमला बोला, जिसका जवाब देने के लिए सत्ता पक्ष की तरफ से भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर उठे। इस कड़ी में उन्होंने राहुल गांधी का बिना नाम लिए जाति पर सवाल किया और कहा कि जिसे खुद की जाति का पता नहीं वो जाति आधारित गणना की मांग कर रहे हैं.

अखिलेश यादव ने कहा आपने जाति कैसे पूछ ली

अनुराग ठाकुर के इस बयान पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने जमकर पलटवार किया। अखिलेश यादव ने गुस्साते हुए उनसे पूछा कि मैं पूछता हूं कि आप जाति के बारे में कैसे पूछ सकते हैं. आपने जाति कैसे पूछ ली ये बताइए. उन्होंने कहा कि आप जाति कैसे पूछ सकते हैं. इस दौरान लोकसभा में राहुल गांधी और अखिलेश यादव के बीच भी जोरदार हंगामा देखने को मिली. दोनों नेताओं ने मिलकर सत्ता पक्ष को घेरने की कोशिश की. दोनों तरफ से इस मुद्दे पर खूब बहस हुई.


Advertisement