Friday, November 22, 2024

अमेरिका में यूपी के दलितों को लेकर क्या बोल गए राहुल गांधी, हंगामा शुरू

लखनऊ। कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका दौरे पर हैं। इस कड़ी में वो मंगलवार को सैन फ्रांसिस्को पहुंचे। जहां उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान राहुल गांधी ने यूपी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आज के समय में जो भारतीय मुस्लिमों के साथ हो रहा है वहीं उत्तर प्रदेश के दलितों के साथ हो रहा है। राहुल गांधी के इस बयान के बाद सियासी घमासान मच गया है। सियासी गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर राहुल गांधी ये दर्शाना चाह रहे है कि उत्तर प्रदेश में दलितों के साथ गलत होता है।

नफरत से लड़ेंगे

बता दें कि राहुल गांधी ने कहा कि आज भारत में मुसलमानों के साथ जो हो रहा है, वहीं भारत में और खासकर यूपी में दलितों के साथ हो रहा है लेकिन हम इसे चुनौती देंगे और इससे लड़ेंगे। राहुल गांधी ने आगे कहा कि हम नफरत के बाजार में प्यार की दुकान खोलेंगे। जो नफरत मुस्लिम समुदाय महसूस करता है यह सभी अल्पसंख्यकों के साथ किया जा रहा है लेकिन मुस्लिमों को लगता है कि उनके ऊपर ज्यादा हमले हो रहे हैं।

Latest news
Related news