Friday, September 20, 2024

‘अबू आजमी को BJP में शामिल करना चाहते हैं..’ IT रेड पर बोले सपा नेता

लखनऊ। महाराष्ट्र में सपा के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी के करीबियों पर वाराणसी में गुरुवार शाम को IT की ताबड़तोड़ छापेमारी हुई। इसे लेकर सपा बीजेपी पर हमलवार हो गई है। इस छापेमारी को लेकर सपा की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही। सपा नेता अमीक जामेई ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा चाहती है अबू आजमी उनके तरफ आ जाएं।

महाराष्ट्र में बिके कई नेता

सपा नेता अमीक जामेई ने अबू आजमी के करीबियों पर हुए छापेमारी को लेकर कहा कि बीजेपी और ईडी की अलाइंस के साथ जो रेड चल रही हैं इसका मतलब है कि अबू आजमी पर दबाव बनाकर उन्हें भाजपा की तरफ लाया जाए। महाराष्ट्र के सभी विधायक बिक रहे थे चाहे वो अजीत पवार हो या फिर प्रफुल्ल पटेल लेकिन अबू आजमी नहीं बिके। इस वजह से बीजेपी ये करवा रही है।

छापे पड़ना बड़ी बात नहीं

मालूम हो कि इससे पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी। अखिलेश यादव से जब इस ऱेड को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जांच होना, छापे पड़ना अब कोई बड़ी बात नहीं है। बता दें कि कल शाम वाराणसी में मलदहिया स्थित विनायक प्लाजा में विनायक निर्माण प्राइवेट लिमिटेड के दफ्तर में IT द्वारा छापेमारी की गई। बताया जा रहा है कि जिनके यहां छापेमारी हुई है वो सपा नेता अबू आजमी के करीबी है।

इसलिए हुई छापेमारी

सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग द्वारा इस छापेमारी में बड़ी हेरा फेरी पकड़ी गई है। बताया जा रहा है कि लखनऊ आयकर विभाग की टीम ने एडिशनल डीआईटी के नेतृत्व अबू आजमी के बेनामी संपत्ति के बारे में पता लगाने के लिए ये छापेमारी की है। अखिलेश यादव कन्नौज में पूर्व सपा विधायक अनिल दोहरे के निधन पर शोक जताने उनके आवास पहुंचे थे। जहां उनसे अबू आजमी के करीबियों पर हुई आईटी की रेड को लेकर सवाल किया गया। तब उन्होंने कहा कि अब जांच होना कोई बड़ी बात नहीं रह गया है।

Latest news
Related news