Thursday, November 21, 2024

Visit: तीसरी बार झारखंड जाएंगे सीएम योगी, 3 जनसभाओं को करेंगे संबोधित

लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को एक बार फिर झारखंड दौरे पर रहेंगे। जहां वे 3 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। सीएम योगी इससे पहले 5 नवंबर और 11नवंबर को भी झारखंड दौरे पर थे। वह वहां कई रैली और जनसभा कर चुके हैं। गुरुवार को सीएम योगी की पहली जनसभा धनबाद जनपद में होगी।

प्रत्याशी अपर्णा के हित में रैली करेंगे

योगी यहां निरसा विधानसभा सीट से उम्मीदवार अपर्णा सेन गुप्ता के हित में रैली करेंगे। दूसरी जनसभा सीएम योगी बोकारों विधानसभा क्षेत्र में करेंगे। जहां वह रैली लाइब्रेरी ग्राउंड सेक्टर-5 में होगी। बोकारों से विधायक और उम्मीदवार बिरंची नारायण चुनाव मैदान में उतरे हैं। योगी आदित्यनाथ गुरुवार को तीसरी और आखिरी जनसभा बोकारों जनपद के बेरमों विधानसबा क्षेत्र में करेंगे। यहां से भाजपा के प्रत्याशी रविंद्र पांडेय के लिए सीएम योगी वोटरों से संवाद स्थापित करेंगे।

काली मंदिर मैदान में जनसभा

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 14 नवंबर को दोपहर साढ़े 11 बजे धनबाद जिले के निरसा नयाडांगा काली मंदिर मैदान में जनसभा करेंगे। योगी आदित्यनाथ बोकारों के सेक्टर-5 स्थित लाइब्रेरी ग्राउंड में दोपहर साढ़े 12 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। यूपी के सीएम बेरमों स्थिति कारगिल फुटबॉल मैदान में दोपहर 2 बजे से जनसभा करेंगे। वहीं बीजेपी प्रत्याशी बिरंची नारायण ने बताया कि योगी आदित्यनाथ के आने से यहां जनसमूह उमड़ेगा।

जनता की भारी भीड़

साथ ही पुस्तकालय मैदान में लोगो की इतनी भीड़ होगी कि पैर रखने की जगह भी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि सीएम योगी की सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम किए गए हैं। जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के साथ-साथ अन्य टीमे भी यहां मौजूद रहेंगी।

Latest news
Related news