Sunday, November 24, 2024

उत्तर प्रदेश: हनुमानगढ़ी के महंत के “सिर तन से जुदा” करने वाले बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया पलटवार

लखनऊ: रामचरितमानस मामले में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद हनुमानगढ़ी के पुजारी राजूदास ने वीडियो जारी कर कहा हैं कि स्वामी प्रसाद का सिर तन से जुदा करने वाले को 21 लाख का इनाम दिया जाएगा। साथ ही अन्य संतों ने भी स्वामी प्रसाद को अज्ञानी बताते हुए नाराजगी जताई। आचारी मंदिर के महंत विवेक आचारी ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि फिर वो इस तरह का बयान नही दे पाए।

अपने बयान पर टिके हुए हैं स्वामी प्रसाद मौर्य

मालूम हो कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद रविवार को फिर से ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि धर्म की दुहाई देकर आदिवासियों दलितों, पिछड़ों व महिलाओं को अपमानित किए जाने की साजिश का विरोध करता रहूंगा। जिस तरह कुत्तों के भौंकने से हाथी अपनी चाल नहीं बदलती उसी प्रकार इनको सम्मान दिलाने तक मैं भी अपनी बात नहीं बदलूंगा।

सुपारी देने की क्या जरूरत, श्राप देकर भस्म कर दें

वहीं दूसरी तरफ हनुमानगढ़ी के पुजारी के बयान पर ट्वीट करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि हर असंभव कार्य को संभव करने का नौटंकी करने वाले एक धाम के बाबा की धूम मची है। आप कैसे बाबा है जो सबसे सशक्त पीठ के महंत होने के बावजूद सिर तन से जुदा करने का सुपारी दे रहे हैं, श्राप देकर भी तो भस्म कर सकते थे। आपका 21 लाख भी बच जाता, ऐसे में असली चेहरा भी बेनकाब नहीं होता।

Latest news
Related news