लखनऊ: रामचरितमानस मामले में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद हनुमानगढ़ी के पुजारी राजूदास ने वीडियो जारी कर कहा हैं कि स्वामी प्रसाद का सिर तन से जुदा करने वाले को 21 लाख का इनाम दिया जाएगा। साथ ही अन्य संतों ने भी स्वामी प्रसाद को अज्ञानी बताते हुए नाराजगी जताई। […]
लखनऊ: रामचरितमानस मामले में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद हनुमानगढ़ी के पुजारी राजूदास ने वीडियो जारी कर कहा हैं कि स्वामी प्रसाद का सिर तन से जुदा करने वाले को 21 लाख का इनाम दिया जाएगा। साथ ही अन्य संतों ने भी स्वामी प्रसाद को अज्ञानी बताते हुए नाराजगी जताई। आचारी मंदिर के महंत विवेक आचारी ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि फिर वो इस तरह का बयान नही दे पाए।
मालूम हो कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद रविवार को फिर से ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि धर्म की दुहाई देकर आदिवासियों दलितों, पिछड़ों व महिलाओं को अपमानित किए जाने की साजिश का विरोध करता रहूंगा। जिस तरह कुत्तों के भौंकने से हाथी अपनी चाल नहीं बदलती उसी प्रकार इनको सम्मान दिलाने तक मैं भी अपनी बात नहीं बदलूंगा।
वहीं दूसरी तरफ हनुमानगढ़ी के पुजारी के बयान पर ट्वीट करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि हर असंभव कार्य को संभव करने का नौटंकी करने वाले एक धाम के बाबा की धूम मची है। आप कैसे बाबा है जो सबसे सशक्त पीठ के महंत होने के बावजूद सिर तन से जुदा करने का सुपारी दे रहे हैं, श्राप देकर भी तो भस्म कर सकते थे। आपका 21 लाख भी बच जाता, ऐसे में असली चेहरा भी बेनकाब नहीं होता।