Sunday, November 24, 2024

उत्तर प्रदेश भाजपा ने नई कार्यकारिणी की घोषित, 2024 चुनाव से पहले अहम फैसला

लखनऊ: 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियों के खेमे में सुगबुगाहट तेज हो गई है. ताजा खबर उत्तर प्रदेश से आ रही है, जहां भाजपा में बड़ा फेरबदल किया गया है. बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में नई कार्यकारिणी घोषित की है. यूपी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने नई कार्यकारिणी की घोषणा की है. इसके साथ ही पार्टी ने नए क्षेत्रीय अध्यक्षों की नियुक्ति भी कर दी है.

BJP List

18 उपाध्यक्ष और 7 महामंत्री

इस कार्यकारिणी में 18 उपाध्यक्ष और 7 महामंत्री बनाए गए हैं. इसके साथ ही प्रदेश भर के 16 अलग-अलग नेताओं को बतौर मंत्री भी नियुक्ति की गई है, जिसमें एक कोषाध्यक्ष, एक सह कोषाध्यक्ष, एक प्रभारी (प्रकोष्ठ एवं विभाग) और एक मुख्यालय प्रभारी की नियुक्ति भी की गई है.

पंकज सिंह उपाध्यक्ष

नई कार्यकारिणी में कई नेताओं को इसमें सम्मिलित किया गया है. गौतमबुद्ध नगर की नोएडा सीट से विधायक पंकज सिंह को एक बार फिर से उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है. इसके साथ ही कई अन्य लोगों को भी इसमें शामिल किया गया है.

Latest news
Related news