लखनऊ। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि उन्हें जेल भेजा जा सकता है। उन्होंने योगी सरकार पर इल्जाम लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार समाजवादी नेताओं का उत्पीड़न कर रही है। मुझे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा सकता है। आजम खान को किया जा रहा प्रताड़ित बता दें कि […]
लखनऊ। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि उन्हें जेल भेजा जा सकता है। उन्होंने योगी सरकार पर इल्जाम लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार समाजवादी नेताओं का उत्पीड़न कर रही है। मुझे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा सकता है।
बता दें कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा सरकार पर निशाना साधा और कहा की आज़म खान एवं उनके परिवार का उत्पीड़न इस लिए किया जा रहा है क्योंकि वो समाजवादी पार्टी के नेता हैं। उन्होंने कहा कि कानपुर के विधायक से मैं मिलने गया तो उनको दूसरे जेल में ट्रांसफर कर दिया गया।
उन्होंने सीएम योगी पर हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री संविधान को खत्म करने का काम कर रहे हैं। लोकतंत्र की बातें करते रहते हैं और काम संविधान के खिलाफ करते हैं। योगी होकर भी वो झूठ बोलते रहते हैं। सीएम ने कहा था कि मैंने 1000 एकड़ में 1 लाख 36 हज़ार पेड़ लगाए। ये बताएं कि इन्होंने 150 करोड़ पेड़ कहा लगाए? इससे बड़ा झूठ क्या बोला जा सकता है।