लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आज सोमवार से शुरू हुआ है। आज जैसे ही सीएम योगी विधानसभा पहुंचे, तभी कई विधायक सीएम योगी के पैर छूने को आतुर दिखे। इसके बाद यह वीडियो सभी जगह पर वायरल हो गया। इस कड़ी में सपा के नेता व विधायक सीएम के पैर छूते भी नजर आए।
पैर छूने का वीडियो वायरल
सपा के बागी नेता भी सीएम योगी के पैर छूते हुए दिखे। बागी सपा विधायक अभय सिंह ने भी सीएम के पैर छुए। मानसून सत्र के पहले दिन सीएम योगी ने विपक्षी नेता माता प्रसाद पांडेय और शिवपाल सिंह यादव से मुलाकात की। इसके बाद जब वह सत्तापक्ष की तरफ आ रहे थे तो उस दौरान विधायकों ने उनके पैर छुए।
सदन में सीएम योगी ने कहा
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की उभरती अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है। पीएम मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की नई अर्थव्यवस्था पिछले सात सालों में नई ऊंचाइयों को छुआ है. मैं अपने सभी समर्थकों से सदन की कार्यवाही सुचारु से संचालन में योगदान देने का आग्रह करता हूं। सरकार जनता के सभी मुद्दों के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है. सरकार सत्र में उठाए गए सभी मुद्दों के प्रति जवाबदेह होगी.