Friday, September 20, 2024

यूपी: वरुण गांधी ने ठुकराया ऑक्सफ़ोर्ड का न्योता,बोले- देश की बात विदेश में करना ठीक नहीं..

लखनऊ। बीजेपी सांसद वरुण गांधी को ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से भाषण का न्योता मिला है। हालांकि उन्होंने ऑक्सफ़ोर्ड का न्योता अस्वीकार कर दिया है। दरअसल भारतीय जनता पार्टी के सासंद वरुण गांधी को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में मोदी सरकार की परफॉर्मेंस पर बोलने के लिए बुलाया गया है। लेकिन वरुण गांधी ने यह न्योता ठुकरा दिया है। वरुण का कहना है कि उन्हें देश की बातें विदेशी मंच पर करने का शौक नहीं है।

देश की बात विदेश में जाकर करने का शौक नहीं

बता दें कि लंदन की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ऑक्सफोर्ड से पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी को भाषण देने के लिए बुलाया गया था। वरुण को ‘The House Believes Modi Is On The Right Path’ यानी क्या भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सही रास्ते पर है’ विषय पर बोलने के लिए बुलाया गया था। लेकिन वरुण ने न्योता ठुकराते हुए कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि इस तरह के मुद्दे को देश के अंदर उठाना चाहिए न कि विदेश में इसपर बात नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें देश की बात विदेश में जाकर करने का शौक नहीं है। एक विदेशी मंच पर इस तरह का ‘अपमानजनक कृत्य’ होगा। वरुण गांधी ने आगे कहा कि देश के अंदर ही ऐसे मुद्दों पर बोलने के लिए आगे कई अवसर मिलेंगे।

राहुल गांधी के कैम्ब्रिज में दिए बयानों से मचा है बवाल

आपको बता दें कि वरुण को ऑक्सफोर्ड यूनियन के अध्यक्ष मैथ्यू डिक ने न्योता भेजा था। पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी ने कहा कि ऑक्सफ़ोर्ड जैसी यूनिवर्सिटी से न्योता मिलना सम्मान की बात है। भारत जैसे महान लोकतंत्र में किसी सामान्य नागरिक के लिए ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेना और बहस के स्तर को नई ऊंचाई देना एक छोटा सा प्रयास है। मैं इसके लिए यूनियन को धन्यवाद देता हूं। लेकिन जिस विषय के लिए मुझे बुलाया गया है उसका निष्कर्ष पहले से ही है। मालूम हो कि वरुण गांधी को ऐसे समय में ऑक्सफ़ोर्ड से न्योता आया है, जब देश में राहुल गांधी के बयान को लेकर सियासी तूफ़ान मचा हुआ है। राहुल गांधी के कैम्ब्रिज में दिए बयानों से बवाल मचा हुआ है। वहीं वरुण गांधी ने एक प्रतिष्ठित मंच पर बात करने से इसलिए इंकार कर दिया क्योंकि उन्हें लगा कि देश के आंतरिक मुद्दों को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाने में कोई ईमानदारी नहीं है।

बीजेपी की करते हैं आलोचना

गौरतलब है कि वरुण गांधी भले ही बीजेपी से सांसद हैं लेकिन वो अपने ही सरकार के खिलाफ बोलते रहते हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध भी वो बोलते रहते हैं। हालांकि बीजेपी की तरफ से उनके खिलाफ अब तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है।

Latest news
Related news