Tuesday, December 3, 2024

यूपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस, नौ राज्यों के विधानसभा चुनाव जीतने को आश्वस्त

लखनऊ : यूपी के भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी की आगामी योजना को लेकर चर्चा हुई मीडिया से बात करते हुए भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि आगामी 9 राज्यों के विधानसभा चुनावों और लोकसभा चुनाव में जीत के लिए पार्टी आश्वस्त है.

मीडिया को किया संबोधित

बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गुजरात में हमने भारी मतों से चुनाव जीता है. गुजरात की जनता का दिल से आभार जो हमें फिर से सेवा का मौका दी. बीजेपी का लक्ष्य है कि देश में गरीबी दूर हो और युवाओं को रोजगार मिले इसके लिए बीजेपी मिशन की तरह काम कर रही है. कोरोना से निपटने के लिए भी हमने तैयारी पूरी कर ली है .

पीएम मोदी जनता की पहली पंसद

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी की तारीफ पूरी दुनिया में हो रही है. पीएम ने देश की अर्थव्यव्सथा को नई मुकाम पर पहुंचाया. पीएम मोदी ने कहा था कि जो संकल्प रचता है वही इतिहास लिखता है.

प्रदेश कार्यसमिति की कल लखनऊ में बैठक

भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्य समिति की बैठक लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगी. बैठक में करीब 700 लोग मौजूद रहेंगे. भूपेंद्र चौधरी ने बताया कि सीएम योगी कार्यसमिति के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति या संगठन हमारी विचारधारा के अनुरूप जुड़ना चाहता है उसका हम स्वागत करेंगे. पार्टी किस दल के साथ गठबंधन करेगी इसका फैसला शीर्ष नेतृत्व करता है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नौ राज्यों के आगामी विधानसभा चुनाव में जीत के लिए पार्टी के कार्यकर्ता तैयारी कर रहे है और हमे पूरा भरोसा है कि हम नौ राज्यों में चुनाव जीत दर्ज करेंगे. गुजरात चुनाव के लिए पन्ना समिति बनाई गई थी उसमें उसको सफलता मिली. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के अमृतकाल को कर्तव्य काल में परिवर्तित करें.

Latest news
Related news