Friday, September 20, 2024

यूपी: निकाय चुनाव को लेकर दोपहर 12 बजे राज्य निर्वाचन आयोग की बैठक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव को लेकर आज राज्य निर्वाचन आयोग की बैठक होगी। चुनाव की तैयारियों को लेकर यह बैठक आयोजित की जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग की गृह विभाग के अफसरों के साथ बैठक होगी, इसमें DGP भी शामिल हो सकते हैं। यह बैठक राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यालय में संपन्न होगी।

नए सिरे से जारी हुआ है आरक्षण

बता दें कि इस बार 760 नगर निकायों में चुनाव होंगे। आयोग दो चरणों में चुनाव कराने की तैयारी में हैं। उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के लिए नए सिरे से आरक्षण जारी हुआ है। इससे करीब आधी सीटों का गणित बदल गया है। चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे कुछ लोग निराश हैं तो कई लोगों ने राहत की सांस ली हैं। इस महीने के दूसरे सप्ताह में चुनाव की अधिसूचना जारी होने की संभावना जताई गई है।

बढ़ गए इतने वोटर्स

मालूम हो कि 2017 के चुनावों के मुकाबले इस बार 96 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने रविवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि वर्ष 2017 के मुकाबले 2023 में होने वाले निकाय चुनाव में 96 लाख 36 हजार 280 नए वोटर्स बने हैं। अब वोटर्स की कुल संख्या 4,32,31,827 हो गयी है, जबकि 2017 में प्रदेश के शहरी निकायों में कुल 33595547 मतदाता थे।

Latest news
Related news