Thursday, November 21, 2024

यूपीः बस्ती में हुई निंदनीय घटना को लेकर सपा ने निकाला कैंडल मार्च

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बस्ती में दो लोगों ने एक व्यक्ति के सामने उसकी पत्नी का गैंगरेप किया था. इसके बाद आज रविवार को सैकड़ो की संख्या में सपा कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च किया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में लचर कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

पति के सामने किया दुष्कर्म

यूपी के बस्ती में पति के सामने पत्नी के साथ दो लोगों ने दुष्कर्म किया था. जिसके बाद दंपती ने लोकलाज के डर से जहर खाकर जान दे दी. इस मामले का खुलासा होने के बाद प्रदेश में सियासी तेज हो गई है. वहीं सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है.

क्या है मामला?

आरोपियों ने युवक को शराब पिलाकर नशे में होने के बाद दोनों ने उसकी पत्नी का गैंगरेप किया। इस घटना के एक दिन बाद पति-पत्नी ने आत्महत्या करने की कोशिश की और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

दरअसल उत्तर प्रदेश के बस्ती में दो लोगों ने एक व्यक्ति के सामने उसकी पत्नी का गैंगरेप किया। यह घटना 20 सितंबर की रात की है. 21 सितंबर को पति-पत्नी ने जहर खाकर सुसाइड करने की कोशिश की. मरने से पूर्व दोनों ने अपने बच्चों से अपना वीडियो बनवाया। इसमें उन्होंने पूरी घटना बताई है. इस घटना के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है. जिसमें एक आरोपी नाबालिग है।

बस्ती पुलिस ने दी जानकारी

पुलिस ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि बस्ती में पति-पत्नी द्वारा जहर खा कर आत्महत्या का प्रयास किया गया, जिनकी एक दिन बाद मौत हो गई. पुलिस ने एक आरोपी त्रिलोकी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और नाबालिक आरोपी को बाल सुधार गृह भेज दिया गया. इस केस में मृतक के भाई बंसत द्वारा थाने में एक तहरीर दी गई. मृतकों का अंतिम संस्कार कर दिया है अब आगे की जांच चल रही है.

मृत दंपति के हैं तीन बच्चे

मृत पति-पत्नी के तीन बच्चे हैं. इसमें से 8 साल के बेटे ने बताया कि 21 सितंबर की सुबह मैं अपने भाई के साथ घर पर था. तभी हम लोगों को मां ने बुलाया. हम उनके पास गए, तो देखा कि पापा-मम्मी एक चारपाई पर लेटे थे. मां ने हमसे रोते हुए अपना वीडियो बनाने को कहा और कहा कि अब तेरे पापा-मम्मी जिंदा नहीं बचेंगे. उनकी बात सुनकर मैं रोने लगा. मम्मी ने फोन ऑन करके मुझको दे दिया और मैंने वो वीडियो बनाई। उसने कहा कि जब मां की हालत बिगड़ने लगी तो बेटे ने आवाज़ देकर बुलाया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया।

Latest news
Related news