Thursday, November 21, 2024

UP Politics: केशव प्रसाद मौर्य और राजभर की मुलकात से सियासी हलचल तेज, सपा नेता ने कह दी ये बात

लखनऊ : इन दिनों उत्तर प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में सियासी हलचल तेज है। इस बीच प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और मंत्री ओम प्रकाश राजभर के बीच सोमवार को मुलाकात हुई है। मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में चर्चाएं जोरशोर से हो रही है। इस दौरान सोशल मीडिया पर दोनों के मुलाकात की तस्वीरें खूब वायरल हो रही है। जिसपर सपा ने भी जोरदार हमला बोला है।

केशव प्रसाद ने फोटो पोस्ट कर लिखा

दोनों नेताओं के मुलाकात के बाद कई तस्वीरें सामने आई है। इसको लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपने और मंत्री राजभर की मुलाकात की तस्वीरें शेयर किया है। फोटो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा ‘आज लखनऊ के सात कालिदास मार्ग स्थित कैम्प कार्यालय में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर से आत्मीय भेंट की और विभिन्न विषयों पर वार्ता की.’

ओम प्रकाश राजभर ने ट्वीट कर कहा आत्मीय भेंट की

वहीं सुभासपा सुप्रीमों और योगी कैबिनेट में पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने भी अपने और केशव प्रसाद मौर्य की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा ‘आज लखनऊ के सात कालिदास मार्ग स्थित कैम्प कार्यालय में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या से आत्मीय भेंट की और विभिन्न विषयों पर वार्ता की.’

सपा नेता आईपी सिंह ने ट्वीट कर लिखा

इस बीच सपा नेता आईपी सिंह ने सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट कर लिखा ‘दोनों साहबान को सिर्फ मालदार विभाग चाहिए राजभर को अमित शाह से पैरबी करके पंचायती राज मिल गया. दूसरे केशव प्रसाद मौर्या को दोबारा PWD चाहिए जिसे CM दे नहीं रहे हैं उसी लिए आपस में मारामारी मची हुई है.’ उत्तर प्रदेश के खजाने को केंद्र के इशारे पर बेरहमी से लूटा जा रहा है। उन्होंने आगे लिखा फॉर्मूला- खुद खाओ हमें भी खिलाओ।

Latest news
Related news