लखनऊ : सुभासपा की तरफ से आज शनिवार को सोशल मीडिया में एक पोस्ट शेयर किया गया है। पोस्ट में प्रदेश की इकाई से लेकर ब्लॉक इकाई की सभी कार्यकरणी को भंग कर दिया गया है। बता दें कि आमचुनाव के ठीक पहले ओमप्रकाश राजभर की सुभासपा पार्टी एनडीए ज्वाइन कर लिया था। वहीं सुभासपा […]
लखनऊ : सुभासपा की तरफ से आज शनिवार को सोशल मीडिया में एक पोस्ट शेयर किया गया है। पोस्ट में प्रदेश की इकाई से लेकर ब्लॉक इकाई की सभी कार्यकरणी को भंग कर दिया गया है। बता दें कि आमचुनाव के ठीक पहले ओमप्रकाश राजभर की सुभासपा पार्टी एनडीए ज्वाइन कर लिया था। वहीं सुभासपा ने सपा के साथ 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ा, लेकिन बहुमत नहीं मिलने पर सरकार नहीं बनी। जिसके बाद हार का जिम्मा एक दूसरे पर थोपने लगी।
इस साल हुए लोकसभा चुनाव में सुभासपा एनडीए के साथ आमचुनाव लड़ी, जिसमें एनडीए ने पार्टी को एक मात्र लोकसभा घोसी सीट दी. लेकिन पार्टी को इस सीट पर हार का सामना करना पड़ा था। इस क्रम में बड़ी ख़बर सामने आई है कि सुभासपा पार्टी ने अब प्रदेश की समस्त कार्यकरणी को भंग कर दिया है.
यूपी की योगी सरकार में ओम प्रकाश राजभर अभी कैबिनेट मंत्री के तौर पर कार्यरत है. उन्हें आमचुनाव 2024 के ठीक पहले एनडीए ज्वाइन करने पर उन्हें कैबिनेट मंत्री का पद दिया गया था. वहीं उनके बेटे अरविंद राजभर को घोसी सीट से आमचुनाव मे हार का सामना भी करना पड़ा. घोसी संसदीय क्षेत्र से सपा के प्रत्याशी राजीव राय ने जीत दर्ज की थी.
आमचुनाव में हार के बाद सुभासपा ने प्रदेश इकाई से लेकर ब्लॉक इकाई की समस्त कार्यकरणी को भंग कर दिया. पार्टी ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट के जरिए दी. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “सुभासपा के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष दी के निर्देशानुसार सुभासपा की उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी के साथ-साथ पूर्वांचल, मध्यांचल, बुन्देलखण्ड, पश्चिमांचल के (प्रदेश,मण्डल, जिला, विधानसभा, ब्लॉक) की मुख्य इकाई के साथ समस्त मोर्चा एवं प्रकोष्ठों को तत्काल प्रभाव से भंग किया जाता है”. नई ऊर्जा के साथ नए संगठन का गठन होगा। 2027 विधानसभा के लिए नई संगठन बनाई जाएगी।