Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • UP Politics: डिप्टी सीएम केशव ने अखिलेश पर बोला हमला, मानसून ऑफर का कर देंगे पत्ता साफ़

UP Politics: डिप्टी सीएम केशव ने अखिलेश पर बोला हमला, मानसून ऑफर का कर देंगे पत्ता साफ़

लखनऊ : यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि सपा डूबता जहाज और मरती हुई पार्टी है जिसका भविष्य खतरे में है। उन्होंने कहा कि 2027 में 47 पर इसे समेटेंगे। ट्वीट कर कहा फिर कमल की सरकार बनाएंगे एक्स पर ट्वीट करते हुए केशव […]

Advertisement
  • July 19, 2024 12:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

लखनऊ : यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि सपा डूबता जहाज और मरती हुई पार्टी है जिसका भविष्य खतरे में है। उन्होंने कहा कि 2027 में 47 पर इसे समेटेंगे।

ट्वीट कर कहा फिर कमल की सरकार बनाएंगे

एक्स पर ट्वीट करते हुए केशव प्रसाद ने लिखा मानसून आफर को 2027 में 47 पर जनता और कार्यकर्ता फिर समेटेंगे। एक डूबता जहाज़ और समाप्त होने वाला दल जिसका वर्तमान और भविष्य ख़तरे में है। वह मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख सकता है, परंतु पूर्ण नहीं हो सकता। 2027 में 2017 दोहरायेंगे,
फिर कमल की सरकार बनायेंगे।

बीजेपी के निशाने पर अखिलेश

दरअसल, अखिलेश यादव ने कहा कि लखनऊ में आयोजित बीजेपी कार्यसमिति की बैठक के बाद मची हलचल के बीच गुरुवार को एक बयान दिया था, जिसके बाद अखिलेश यादव बीजेपी नेताओं के निशाने पर आ गए । उन्होंने एक्स पर लिखा था कि ऑफर: सौ लेकर आओ, सरकार बनाओ! इस पर डिप्टी सीएम केशव ने जवाब दिया है।

लौट कर बुद्धू घर को आए पर छिड़ी बहस

अखिलेश यादव और डिप्टी सीएम केशव एक-दूसरे पर अक्सर निशाना साधते रहते हैं। भाजपा कार्यसमिति की बैठक के बाद डिप्टी सीएम दिल्ली गए थे और भाजपा अध्यक्ष से मुलाकात की थी जिस पर अखिलेश ने एक्स पर कहा था कि लौट के बुद्धू घर को आए! उनके इस बयान को डिप्टी सीएम केशव से जोड़कर देखा गया था। लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी खुलकर भाजपाा पर निशाना साध रहे हैं। इन चुनाव में सपा ने अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रदेश में 37 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी।


Advertisement