लखनऊ। यूपी नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है। 4 मई को होने वाले प्रथम चरण के मतदान के लिए मंगलवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रत्याशी नामांकन पत्र 17 अप्रैल तक दाखिल कर सकेंगे। इसी बीच सपा ने मेयर पद के लिए आठ टिकट की घोषणा कर दी है। जिसमें लखनऊ से वंदना मिश्रा, गोरखपुर से काजल निषाद, प्रयागराज से अजय श्रीवास्तव, झांसी से रधुवीर चौधरी, मेरठ से अतुल प्रधान की पत्नी सीमा प्रधान, शाहजहांपुर से अर्चना वर्मा , फिरोजाबाद से मशरुर फातिमा, अयोध्या से आशीष पाण्डेय को सपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है।
इन्हें मिली महापौर की टिकट
लखनऊ – वंदना मिश्रा
प्रयागराज – अजय श्रीवास्तव
झांसी -रधुवीर चौधरी
मेरठ- सीमा प्रधान
शाहजहांपुर – अर्चना वर्मा
फिरोजाबाद- मशरुर फातिमा
अयोध्या – आशीष पाण्डेय
गोरखपुर- काजल निषाद
RLD हुआ नाराज
दूसरी तरफ सपा के मेयर पद के लिए लिस्ट जारी होने से RLD नाराज है। जानकारी के मुताबिक RLD प्रमुख जयंत चौधरी मेरठ से सपा प्रत्याशी घोषित होने पर नाराज हो गए हैं। इस मुद्दे पर वो सपा प्रमुख अखिलेश यादव से बात करेंगे। बता दें कि आज अखिलेश यादव और जयंत चौधरी मध्य प्रदेश में रहेंगे। जहां दोनों नेता एक साथ कई मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं।