लखनऊ: यूपी निकाय चुनाव में मुख्यमंत्री योगी के गढ़ कहे जाने वाले गोरखपुर में मेयर सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की है। बीजेपी उम्मीदवार डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने सपा उम्मीदवार काजल निषाद को 60916 वोट से हराया। 36 राउंड में हुए मतगणना में बीजेपी उम्मीदवार को 180629 वोट मिले जबकि सपा उम्मीदवार को 119753 वोट मिले।
काजल निषाद ने लगाया आरोप
सपा प्रत्याशी काजल निषाद ने मतगणना में बड़ा आरोप लगाते हुए रिकाउंटिंग की बात कह रहीं हैं। उन्होंने कहा जितने वोट पड़े थे उससे ज्यादा वोटों की गिनती की गई है। काजल निषाद ने घपलेबाजी का आरोप लगा रही है। इसको लेकर काजल निषाद ने राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिख कर रिकाउंटिंग करने की मांग की है। यह मुख्यमंत्री का शहर है यहां कुछ भी हो सकता है। सपा प्रत्यासी ने कहा की अगर मुझे सही से जबाब नहीं मिला तो मैं आत्मदाह कर लूंगी, अपने आपको ख़त्म कर लूंगी।