Friday, November 22, 2024

UP Nikay Chunav: बीएसपी ने जारी की 30 पार्षद प्रत्याशियों की लिस्ट, ये नाम हैं शामिल

लखनऊ। यूपी नगर निकाय चुनाव को लेकर बीएसपी ने 30 पार्षद प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है। अटल बिहारी बाजपेई वार्ड से सुमन गौतम प्रत्याशी हैं। शारदा नगर द्वितीय से अंजू गौतम, महाराजा बिजली पासी वार्ड से कमला कश्यप, सरोजनी नगर प्रथम वार्ड से रन्नो देवी, खरिका प्रथम वार्ड से माया चौधरी, खरिका द्वितीय वार्ड से सरोज देवी BSP प्रत्याशी बनी हैं। जबकि हिन्द नगर वार्ड से दिलीप रावत, विद्यावती तृतीय से सावित्री देवी, विद्यावती प्रथम वार्ड से सोमलता, न्यू हैदर तृतीय वार्ड से अमित सिंह यादव और कल्याण सिंह वार्ड से सर्वेश कुमार BSP प्रत्याशी बने हैं। इंदिरा प्रियदर्शिनी से रुचि राजपूत,

इनके नाम भी शामिल

न्यू हैदर द्वितीय वार्ड से पुत्ती लालवर्मा, न्यू हैदर प्रथम वार्ड से कैसर जहां, जानकीपुरम प्रथम से कंचन मिश्रा, फैजुल्लागंज प्रथम से कीर्ति सिंह, इंदिरा प्रियदर्शिनी से रुचि राजपूत,बाबू जगजीवन राम वार्ड से कुलदीप वर्मा और मालवीय नगर वार्ड से विशाल कुमार काशी प्रत्याशी बने हैं। जबकि अम्बेडकरनगर वार्ड से उर्मिला बौद्ध, शहीद भगत सिंह द्वितीय वार्ड से राजपाल रावत, शहीद भगत सिंह प्रथम वार्ड से अंजली मौर्य, चिनहट प्रथम से दुर्गेश प्रजापति, जानकीपुरम तृतीय से बाबूलाल रावत, चिनहट द्वितीय से शिवा भारती, लाल बहादुर शास्त्री वार्ड से राम विलास , खरगापुर सरसवां वार्ड से अमित गौतम , भरवारा मल्हौर वार्ड से मोल्हेराम गौतम प्रत्याशी बनाए गए हैं।

कांग्रेस ने इन लोगों को दिया टिकट

वहीं यूपी नगर निकाय चुनाव में वाराणसी के 15 वार्ड के लिए कांग्रेस ने अपने कैंडिडेट्स की पहली सूची जारी कर दी है। शुक्रवार को कांग्रेस ने 21 उम्मीदवारों की सूची जारी की, जिनमें से 8 महिलाओं को प्रत्याशी बनाया गया है।

इन सीटों पर उतारे प्रत्याशी

ओंकालेश्वर, बिंदूमाधव, जोल्हा दक्षिणी, जलालीपुरा, ककरमत्ता , राजघाट, कमलगढ़हा और लल्लापुरा कलां सीट से कांग्रेस ने महिला प्रत्याशी को उतारा है। इनमें से 6 सीटों पर मुस्लिम महिला को मौका दिया है। बता दें कि वाराणसी में पहले चरण में मतदान होगी।

Latest news
Related news