लखनऊ। यूपी में होने वाले निकाय चुनाव के लिए पहले चरण का नामांकन पूरा हो चुका है। जबकि दूसरे चरण के लिए अब तक 515 नामांकन हो चुके हैं। पहले चरण के लिए कुल 54,153 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी आकड़ों के मुताबिक मेयर पद के लिए 10 नगर निगमों में 142 पर्चे भरे गए हैं।
जारी हुआ आंकड़ा
राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार सिंह द्वारा जारी आकड़ों के मुताबिक पहले चरण में मेयर पद के 142, पार्षद पद के लिए 6926, नगर पालिका के 1612, सदस्य के लिए 17,357, नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए 4,398, सदस्य के लिए 23,718 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए है। वहीं सबसे ज्यादा नामांकन मुरादाबाद जिले में किए गए हैं। वहां सभी पदों के लिए कुल 3219 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे हैं।
14,684 सीटों पर वोटिंग
मालूम हो कि यूपी में 4 और 11 मई को निकाय चुनाव के लिए वोटिंग होगी, जिसके नतीजे 13 मई को आएंगे। यूपी में कुल 75 जिले हैं इन सभी जिलों में दो चरणों में मतदान होंगे। पहले चरण में प्रदेश के 37 जिलों में, जबकि दूसरे चरण में 38 जिलों में मतदान कराया जायेगा। 17 नग1र निगम, 199 नगर पालिका परिषद और 544 नगर पंचायतों में 14,684 सीटों पर मतगणना होगी।