लखनऊ: दुनियाभर में दर्जनों प्रकार के खेलों की प्रतियोगिताएं होती रहती हैं, जिसमें स्केटिंग का अपना अलग ही स्थान है। इस खेल में भारत अब तक अव्वल रहा है। जिसे देखते हुए भारत के कई राज्यों ने इसको अपने राज्यों में बढ़ावा देना शुरू कर दिया है।अब उत्तर प्रदेश में स्केटिंग में रुचि रखने वालों के लिए एक खुशखबरी सामने आयी है। लखनऊ में एलडीए द्वारा छह माह के अंदर यूपी का पहला स्केटिंग ट्रैक बनाने की घोषणा कर दी गई है।
खिलाड़ियों की अपील का विधायक ने लिया संज्ञान
UP को पहली स्केटिंग ट्रैक दिलाने में ज़ेवर विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह ने अहम भूमिका निभाई है। दरअसल ज़ेवर से विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह के मुताबिक़ वो साइकिलिंग करने जनेश्वर मिश्र पार्क जाया करते थे। तब ही कुछ स्केटिंग के खिलाड़ी उनसे रूबरू हुए और अपनी पीड़ा साझा करते हुए कहा कि उनके पास कोई भी ऐसी जगह नहीं है जहाँ वह सकुशल स्केटिंग कर सके साथ ही सीमेंट की सड़क पर स्केटिंग करने से उन्हें चोटिल भी होना पड़ता है।
स्केटिंग ट्रैक बनाने की पुष्टि
विधायक धीरेन्द्र सिंह ने उन खिलाड़ियों की दिक़्क़त को बड़ी गंभीरता से लेते हुए इस मामले से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संज्ञानित करवाया और उन खिलाड़ियों को भी मुख्यमंत्री से मिलवाकर जल्द ही स्केटिंग ट्रैक का प्रबंध कराने के आश्वासन दिलवाए। 16 जुलाई 2022 को मुख्यमंत्री द्वारा आश्वस्त होने के बाद 11 अगस्त 2023 को लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अपनी बोर्ड मीटिंग में आधिकारिक रूप से लखनऊ में स्केटिंग ट्रैक बनाने की पुष्टि की है। खिलाड़ियों को स्केटिंग ट्रैक मिल जाना उनके अभ्यास के लिए बेहतर साबित होगा तथा उन्हें कई अवसर भी प्राप्त होंगे।