Thursday, November 21, 2024

UP News : आज समाजवादी पार्टी का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू

लखनऊ। लखीमपुर में सोमवार को समाजवादी पार्टी का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू किया गया. यह शिविर शहर में स्थित आदर्श जनता इंटर कॉलेज में दो दिन यानी 5 और 6 जून को सम्पन्न होगा। मंगलवार को आयोजित शिविर में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव सभा को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में जिला लेवल के पांच हजार प्रशिक्षार्थी हिस्सा लेंगे। इसके अलावा इस कार्यक्रम में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर नई रणनीति बनाने पर भी खास बातचीत होगी।

लोकसभा 2024 जीतने के लिए रणनीति

जानकारी के मुताबिक लखीमपुर में स्थित आदर्श जनता इंटर कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में बूथ स्तर से लेकर लोकतंत्र का भविष्य, ग्रामीण समाजवाद और लोकतंत्र, कृषि संकट, जातीय जनगणना, युवा और बेरोजगारी, सोशल मीडिया, आर्थिक संकट, सामाजिक न्याय, समाजवादी पार्टी और लोकसभा चुनाव, संविधान का भविष्य आदि विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। बताया जा रहा है कि सोमवार को प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ ध्वजारोहण करके शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम में लोकसभा 2024 जीतने के लिए समाजवादी पार्टी नई रणनीति के तहत काम करेगी। इसके साथ ही बीजेपी की चुनौतियों से निपटने के लिए भी चर्चा करेगी। समाजवादी पार्टी लगातार हार का कारणों के बारे में भी मंथन करेगी और गठबंधन की उम्मीदों पर भी चर्चा करेगी।

Latest news
Related news