Thursday, November 21, 2024

UP News: लखनऊ में दिल्ली सीएम केजरीवाल का बड़ा दावा, भाजपा को 220 से भी कम सीटें मिलेंगी

लखनऊ। यूपी (UP News) में लोकसभा चुनाव के तहत चार चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है। अब 20 मई को पांचवें चरण का मतदान होगा। इसी बीच आज गुरुवार (16 मई) को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, राजधानी लखनऊ पहुंचे और यहां समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की। यही नहीं दोनों नेताओं ने एक साथ प्रेस वार्ता भी की। इसी दौरान दिल्ली सीएम ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।

लखनऊ में प्रेस कॉनफ्रेंस के दौरान अरविंद केजरीवाल ने सीएम योगी को हटाए जाने का मुद्दा छेड़ा। उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ, मोदी के लिए कांटा (UP News) हैं। ऐसे में अगर भाजपा की सरकार आती है तो 2 से 3 महीने के अंदर सीएम योगी को हटा दिया जाएगा।

सीएम केजरीवाल का बड़ा दावा

इसके अलावा सीएम केजरीवाल ने ये दावा किया कि इस बार भाजपा की 220 से भी कम सीटें आ रही हैं। इनकी सीट हर जगह कम हो रही है। केजरीवाल ने कहा कि इस बार भाजपा की सरकार देश में नहीं बन रही है। इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। केजरीवाल ने कहा, मैं चुनाव के सिलसिले में काफी जगह गया हूं। हरियाणा भी गया हूं। मैंने देखा है, इनकी हालत खराब है। इस बार कई जगहों से इनकी सीटें कम हो रही हैं।

पीएम मोदी पर कसा तंज

दिल्ली सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि इस बार पीएम मोदी अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं। पीएम मोदी ने ऐसा नहीं कहा है कि वे 75 साल की उम्र में इस्तीफा नहीं देंगे। पीएम मोदी का ये नियम उन्हीं के द्वारा बनाया गया है और मुझे उम्मीद है कि वे अपने नियम को फॉलो करेंगे। नहीं तो लोग कहेंगे कि पीएम मोदी ने ये नियम लालकृष्ण आडवाणी को हटाने के लिए बनाया था।

Latest news
Related news