Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • UP News: मां का हाल जानने ऋषिकेश के एम्स पहुंचे मुख्यमंत्री योगी

UP News: मां का हाल जानने ऋषिकेश के एम्स पहुंचे मुख्यमंत्री योगी

लखनऊ। रविवार(UP News) को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड के ऋषिकेश एम्स पहुंचे। वहां उन्होंने ऋषिकेश एम्स में भर्ती अपनी मां से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। मुख्यमंत्री योगी ने मां से मिलकर उनके स्वास्थ्य का हाल पता किया। साथ ही उनसे बातचीत भी की। योगी अदित्यनाथ 20 मिनट तक अपनी मां के […]

Advertisement
UP News: Chief Minister Yogi reached AIIMS Rishikesh to know about his mother's condition
  • June 17, 2024 4:02 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

लखनऊ। रविवार(UP News) को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड के ऋषिकेश एम्स पहुंचे। वहां उन्होंने ऋषिकेश एम्स में भर्ती अपनी मां से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। मुख्यमंत्री योगी ने मां से मिलकर उनके स्वास्थ्य का हाल पता किया। साथ ही उनसे बातचीत भी की। योगी अदित्यनाथ 20 मिनट तक अपनी मां के पास रुके उसके बाद वहां से चले गए। इससे पहले सीएम योगी 2022 में अपनी मां से मुलाकात करने के लिए उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में गए थे।

आखों की जांच के लिए कराया गया भर्ती

बता दें कि सावित्री देवी कुछ दिन पहले भी ऋषिकेश के एम्स में इलाज कराने के लिए भर्ती हुई थी। उस समय जांच के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी। उसके बाद फिर से उनकी आंख की जांच के लिए सीएम योगी की मां सावित्री देवी को एम्स में भर्ती कराया गया था। इसी के सिलसिले में यूपी के मुख्यमंत्री और उनके बेटे योगी आदित्यनाथ अपनी मां से मिलने ऋषिकेश के एम्स पहुंचे। सीएम योगी ने एम्स के डायरेक्टर से मुलाकात कर मां सावित्री देवी के स्वास्थ्य व इलाज के बारे में जानकारी ली। करीब 2 साल बाद सावित्री देवी अपने बेटे योगी से मिलकर बहुत खुश नजर आई।

सीएम ने रुद्रप्रयाग के घायलों से भी मुलाकात की

एम्स में इलाज के लिए आई मां से मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी ने रुद्रप्रयाग हादसे के घायलों से भी मुलाकात की और उनका हालत चाल जाना। साथ ही डॉक्टरों को उचित उपचार के निर्देश दिए। साथ ही घायलों के लिए जल्द स्वास्थ्य होने की कामना भी की। इसी दौरान दुर्घना के बाद अधिकारियो से रेस्क्यू हुए लोगों के इलाज व स्वास्थ्य के पल-पल की जानकारी सीएम योगी ले रहे थे। इस मौके पर उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र रावत और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ मौजूद रहे।


Advertisement