Saturday, October 26, 2024

UP News: नम आंखों से दी सिपाही को विदाई मंगेतर कोमल ने सचिन के पिता से कहा- पापा आप रो मत… मैं हूं न

लखनऊ। हिस्ट्रीशीटर की गोली लगने के बाद शहीद हुए सिपाही सचिन राठी का शव मंगलवार की दोपहर पुलिस लाइन लाया गया। उसके पार्थिव शरीर को पुलिस लाइन में शोक सलामी के साथ जवानों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी। इसके बाद पार्थिव शरीर को मुजफ्फरनगर स्थित पैतृक गांव शाह डब्बर रवाना किया गया।

कानपुर में हुई थी मौत

घायल सिपाही सचिन राठी की सोमवार देर रात कानपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। मंगलवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव पुलिस लाइन स्थित शहीद स्थल लाया गया। पुलिस जवानों के साथ ADG आलोक सिंह, IG प्रशांत कुमार, DM शुभ्रांत शुक्ला, ASP अमित कुमार आनंद ने सहयोगी अफसरों के साथ ही नम आंखों से श्रद्धांजलि और जवानों ने शस्त्र झुकाकर सलामी दी।

सुनाई दे रहीं थीं सिसकियां

शस्त्र झुकाकर सलामी देने के बाद शहीद स्थल पर 2 मिनट के लिए शांति छा गई और सिर्फ सिसकियों की आवाज ही सुनाई दे रही थी। पुलिस लाइन में मौजूद हर जवान और उनके परिवार के सदस्यों की आंख नम थीं। हर कोई सिसक रहा था। कोई किसी से बात करने की हिम्मत नहीं कर रहा था। सभी की निगाहें एक-दूसरे से सचिन राठी की शहादत पर गम का इजहार कर रही थीं।

हत्यारों को छोड़ना मत…

आला अफसरों ने सचिन के पिता वेदपाल राठी और बड़े भाई जतिन को ढांढ़स बंधाया। जिसके बाद सचिन के पिता ने भावुक हो कर कहा- सर हत्यारों को आप छोड़ना मत और उनपर कड़ी कार्रवाई करना।

मंगेतर कोमल ने सचिन के पिता से कहा, पापा मत रो, मैं हूं न

सचिन की मंगेतर कोमल अंत तक पार्थिव शरीर के पास बैठी मिली। सचिन के पिता वेदपाल राठी को आला अफसरों के साथ ही समाज कल्याण मंत्री ने ढांढस बंधाया और हत्यारोपियों पर एक्शन लेने की बात कही। कोमल ने सचिन के पिता को संभाला और कहा कि पापा आप रो मत, मैं हूं न। इतना कहते ही दोनों की आंखों से आंसू छलक पड़े। कोमल ने भी पार्थिव शरीर को कंधा दिया।

क्या था पूरा मामला

कन्नौज में हिस्ट्रीशीटर अशोक कुमार उर्फ मुन्ना यादव को पकड़ने पहुंचे थी टीम जहां हिस्ट्रीशीटर की गोली सिपाही सचिन राठी घायल हो गए थे। सचिन की कानपुर के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बता दें, सिपाही की जांघ में गोली लगी थी। रात 12:50 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। कन्नौज के विशुनगढ़ थानाक्षेत्र के धरनीधरपुर नगरिया गांव में सोमवार को वारंट लेकर पहुंची पुलिस टीम पर पूर्व प्रधानपति और हिस्ट्रीशीटर ने ताबड़तोड़ 30 राउंड फायरिंग कर दी थी। घायल सिपाही सचिन राठी को कानपुर के अस्पताल में रेफर किया गया था।

Latest news
Related news