Friday, September 20, 2024

UP News: नोएडा दौरे पर CM योगी, करोड़ों की परियोजनाओं का किया लोकार्पण

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज नोएडा दौरे पर है. सीएम ने गौतमबुद्धनगर में 1700 करोड़ रुपए से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

लोकतंत्र की हत्या करने की प्रयास – CM

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामलीला ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 48 साल पहले इमरजेंसी लगाकर लोकतंत्र की हत्या करने की प्रयास की थी. इसके साथ ही कहा कि लोहिया और जयप्रकाश नारायण के नाम पर राजनीति करने वाले कांग्रेस के साथ मिलजुलकर आज लोकतंत्र को बचाने की बात करते हैं. सीएम ने गौतमबुद्धनगर में 1700 करोड़ रुपए से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

विदेश से भी आना चाहते हैं नोएडा

सीएम ने यूपी की कानून व्यवस्था को सबसे बढ़िया बताते हुए कहा कि मैनें उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कई बड़े कदम उठाए। साथ ही कहा कि बेहतर पेट्रोलिंग करने के लिए प्रदेश को भारी संख्या में वाहन दिए. आज प्रदेश की कानून व्यवस्था काफी अच्छी होने की वजह से नोएडा में निवेश के लिए विदेश के लोग भी आना चाहते हैं।

Latest news
Related news