Friday, November 22, 2024

यूपी: सांसद मेनका गांधी बोली- गधी के दूध से बना साबुन बेचने से महिलाएं बनेंगी लखपति

लखनऊ। बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने महिलाओं को लखपति बनने का तरीका बताया है। उन्होंने कहा कि अमीर बनने के लिए महिलाएं बकरी और गधी के दूध से साबुन बनाकर बेच सकती हैं। उनका कहना है कि दिल्ली में गधी के दूध से बना साबुन ₹500 प्रति पीस के हिसाब से बिकता है।

जल्द अमीर बनने के टिप्स

बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद मेनका गांधी तीन दिवसीय दौरे पर सुल्तानपुर आई हुई हैं। जहां उन्होंने शनिवार को हर्ष महिला महाविद्यालय में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को पैसे कमाने के टिप्स दिए। वहां उन्होंने कहा कि गाय-बकरी पालने से कोई अमीर नहीं बन सका है। पशुपालकों की पूरी जिंदगी इन्हें पालने में ही खप जाती है। पशुओं के मरने पर उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ता है। इस दौरान उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के सामने लखनऊ के चिकन कपड़े के कारोबार, गोबर के कंडे से लकड़ी बनाने और गधी के दूध से साबुन बनाने का उल्लेख किया।

महिलाओं को बनाता है सुंदर

बीजेपी नेता ने कहा कि लद्दाख में गधे कम हो रहे थे, वहां की महिलाओं ने गधी के दूध से साबुन बनाना शुरू किया। इसके बाद उनकी आय बढ़ गई। राजधानी दिल्ली में गधी के दूध से बना साबुन ₹500 प्रति पीस बिक रहा है। अगर यहां की महिलाएं भी गधी और बकरी के दूध से साबुन बनाए तो जल्द अमीर बन सकती हैं। उन्होंने कहा कि गधी के दूध से बना साबुन महिलाओं के सौंदर्य को बढ़ाता है।

Latest news
Related news