Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • UP Legislative Council By Election: दारा सिंह चौहान ने दाखिल किया नामांकन, सीएम योगी समेत कई बड़े नेता रहे मौजूद

UP Legislative Council By Election: दारा सिंह चौहान ने दाखिल किया नामांकन, सीएम योगी समेत कई बड़े नेता रहे मौजूद

लखनऊ। यूपी विधान परिषद उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान ने आज यानी गुरुवार को नामांकन दाखिल किया। बता दें कि दारा सिंह चौहान प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में नामांकन दाखिल करने के लिए विधान भवन पहुंचे। इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक सहित अन्य […]

Advertisement
  • January 18, 2024 7:17 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ। यूपी विधान परिषद उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान ने आज यानी गुरुवार को नामांकन दाखिल किया। बता दें कि दारा सिंह चौहान प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में नामांकन दाखिल करने के लिए विधान भवन पहुंचे। इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

हार गए थे घोसी उपचुनाव

मालूम हो कि विधान परिषद की सीट पर आज यानी 18 जनवरी को नामांकन की अंतिम तिथि थी। आसार है कि योगी मंत्रिमंडल में दारा सिंह चौहान को मंत्री बनाया जा सकता है। घोसी में हुए उपचुनाव में भाजपा ने उन्हें वहां से अपना उम्मीदवार बनाया था लेकिन वो समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह से चुनाव हार गए थे।

जानिए कौन हैं दारा सिंह

दारा सिंह चौहान पूर्वांचल के कद्दावर नेताओं में गिने जाते हैं। अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत उन्होंने बसपा से किया था। वर्ष 1996 से 2000 तक वो राज्यसभा के सदस्य थे। 2009 में बसपा के टिकट पर घोसी विधानसभा से चुनाव लड़े और जीत गए। इसके बाद 2015 में भाजपा में शामिल हो गए। वर्ष 2017 में विधानसभा का चुनाव लड़ा। 2022 में बीजेपी को छोड़कर सपा में आ गए थे लेकिन अब फिर से भाजपा में शामिल हो गए हैं।


Advertisement