Friday, November 22, 2024

यूपी: विवादों में फंसे करौली बाबा ने राहुल गांधी पर दी प्रतिक्रिया, कहा- भुगत रहें कर्मों की सजा

लखनऊ। कानपुर के करौली बाबा उर्फ़ संतोष सिंह भदौरिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर बयान दिया है। करौली बाबा ने राहुल गांधी को लेकर कहा कि वो जैसा करेंगे , वैसा ही भरेंगे। बाबा ने आगे कहा कि राहुल गांधी अपने कर्मों का फल भोग रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि राहुल गांधी यहाँ अनुष्ठान करने नहीं आएंगे बल्कि इसके बदले वो कानून का सहारा लेंगे।

पीएम- सीएम को लेकर कही बड़ी बात

करौली बाबा यहीं नहीं रुके उन्होंने पीएम मोदी और प्रदेश के सीएम योगी को लेकर भी बड़ी बात कह दी। उन्होंने कहा कि वो योगी और मोदी में अपने को देखता हूं। जैसा वो करते हैं, मैं भी वैसा सोचता हूं और वैसा ही कर पाऊं। करौली बाबा ने अपनी तुलना बागेश्वर बाबा से कर डाली और कहा कि वो दोनों एक ही जैसे हैं….. बस कोई आगे बढ़ गया तो कोई पीछे रह गया।

जल्द पकड़ा जाएगा अमृतपाल सिंह

वहीं वारिस पंजाब दे संगठन के अध्यक्ष अमृतपाल सिंह के बारे में बाबा ने कहा कि वो जल्द ही पकड़ा जाएगा। हमसे मदद मांगी गई तो अनुष्ठान करके कामना करेंगे। वो जल्द पकड़ा जाए इसके लिए रोज कामना करते भी हैं। बता दें कि बड़बोले करौली बाबा इन दिनों खुद विवादों में फंसे हुए हैं। उनके एक भक्त ने उनपर मारपीट का आरोप लगाया है।

बाबा खुद काली दुनिया के सरदार

करौली बाबा उर्फ़ संतोष भदौरिया का आश्रम कानपुर में है। यह आश्रम करीब 14 एकड़ में फैला हुआ है। बताया जाता है कि यहां करीब 3500-5000 के लोग प्रतिदिन आते हैं। आश्रम में दिन-रात हवन होता है। हवन की किट आपको आश्रम से ही मिल जायेगी। इसकी कीमत 3500 रुपए है। यहां बाबा 9 हवन कराने की सलाह देते है, उस हिसाब से 31,500 की हवन किट आपको खरीदनी पड़ेगी। लेकिन यदि आप 9 दिन हवन नहीं करना चाहते हैं तो एक दिन में भी सही हो सकते है। इसके लिए आपको 1 लाख 51 हज़ार रुपए देने पड़ेंगे। अगर आपके ऊपर किसी का बुरा साया पड़ा है तो काला जादू से छुटकारा पाने के लिए आपको 2100 रुपए फीस देनी होगी। वहीं बाबा शीशे के बने हुए एक केबिन में बैठते हैं। जहां उनकी सुरक्षा में 5-6 गनर हमेशा मुस्तैद रहते हैं।

Latest news
Related news