लखनऊ। कानपुर बीजेपी में गुटबाजी की खबर सामने आई है। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और कानपुर से बीजेपी के दोनों सांसदों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। बताया जा रहा है कि बीजेपी से सांसद सत्यदेव पचौरी और देवेंद्र भोले विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से नाराज चल रहे हैं। कानपुर बीजेपी में सतीश महाना को लेकर काफी नाराजगी देखी गई है।
सांसदों को न्योता नहीं
आज हुई समीक्षा बैठक में कानपुर और अकबरपुर के सांसद को न्योता नहीं मिला था। दरअसल सतीश महाना ने आज कानपुर में समीक्षा बैठक बुलाई थी। इस बैठक में कमिश्नर, पुलिस से लेकर सभी विभागों को बुलाया गया था लेकिन कानपुर और अकबरपुर के सांसद नहीं बुलाए गए। सत्यदेव पचौरी और देवेंद्र भोले को इस बैठक से नदारद देख अंदुरुनी कलह सामने आई।
बीजेपी के लिए मुश्किल
जानकारी के मुताबिक प्रशासन और पुलिस महाना की सुनती है। इस बात को लेकर सत्यदेव पचौरी और देवेंद्र भोले सतीश महाना से नाराज बताए जा रहे हैं। ये दूसरी समीक्षा बैठक थी जिसमें दोनों सांसदों को न्योता नहीं दिया गया। कानपुर बीजेपी में जो कलह मची हुई थी वो अब खुलकर सामने आ गई है। ऐसे में चल रही गुटबाजी से निपटना बीजेपी के लिए चुनौतीपूर्ण हो गई है।