लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर बड़ा आरोप लगाया है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर हमला करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव के मन में उनके प्रति जहर भरा हुआ है, इस वजह से वो उनकी हत्या भी करवा सकते […]
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर बड़ा आरोप लगाया है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर हमला करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव के मन में उनके प्रति जहर भरा हुआ है, इस वजह से वो उनकी हत्या भी करवा सकते हैं। बता दें कि मौर्य ने अपने आवास पर संवाददाताओं से बातचीत में एक सवाल के दौरान उक्त बातें कही।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मुझे यह लगता है कि उनके मन के अंदर मेरे प्रति बहुत जहर भरा हुआ है। मैं कभी भी अखिलेश यादव जी को श्री अखिलेश यादव, पूर्व मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष के अतिरिक्त कोई और शब्द का प्रयोग नहीं करता। लेकिन वो पता नहीं किनसे-किनसे मिली भगत करके मेरी हत्या करवा दें।
केशव प्रसाद मौर्य ने इस दौरान अखिलेश यादव को अपनी पार्टी पर ध्यान देने की नसीहत दी और कहा कि सपा का 2024 के लोकसभा चुनाव में सफाया तो हो ही जाएगा लेकिन पार्टी के काम में ध्यान दें। बयानबाजी करने से कुछ नहीं हासिल होगा। अखिलेश यादव के नेतृत्व में 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने 100 से अधिक सीटें जीतीं थीं, जो उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन था। मगर अब अखिलेश के पतन का समय आ गया है।