लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने लड़कियों को एक अच्छी सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि बेटियां ऐसे परिवारों में शादी करने से मना कर दे , जहां कोई भी व्यक्ति शराब पीता हो। शराब जिंदगी बर्बाद कर देती है इसलिए शराब पीने वाले परिवार में अपनी बेटियों की शादी न करें। इसके अलावा राज्यपाल ने दहेज़ को लेकर भी कहा कि बेटियां आत्मनिर्भर हैं, वह अपने पिता को समझाए कि जो परिवार दहेज़ मांगता है ऐसे घरों में शादी न करें।
लड़कों को होना पड़ेगा जागरूक
बता दें कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उक्त बातें सीएसजेएमयू के 37 वें दीक्षांत समारोह के दौरान कही। उन्होंने कहा कि लड़कों को भी इन मामलों में जागरूक होना पड़ेगा। उन्हें सोचना होगा कि क्या वो बिकने के लिए पढ़ाई कर रहे हैं। सुना है कि डीएम और एसपी बन जाते हैं या जितनी अधिक डिग्रियां हैं, उतना ज्यादा दहेज़ मिलेगा।
पिछड़ रहे हैं लड़के
समारोह के दौरान राज्यपाल ने कहा कि 80 फीसदी पदक बेटियों ने प्राप्त किए हैं। ये 20 प्रतिशत वाले क्या कर रहे हैं। इन लोगों को अपने भविष्य की चिंता नहीं है क्या। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कुलपति को निर्देश दिया कि लड़कों पर स्टडी कराया जाए।