लखनऊ। अपने दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी पर हमलावर होते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि देश में लोगों की आवाज इमरर्जेंसी में बंद की गई थी। कुछ लोग जान बूझकर देश को बदनाम करने में लगे हुए हैं। देश के लोकतंत्र पर चर्चा देश की संसद में होनी चाहिए न कि दूसरे देश में जाकर।
PM मोदी ने उत्तर-पूर्व को देश से जोड़ा
लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तर-पूर्व के राज्यों में आए चुनावी नतीजें केंद्र की मोदी सरकार की सफलता है। उत्तर-पूर्व पहले खुद को अलग मानता था लेकिन आज वह भी देश से भावनात्मक तौर पर जुड़ गया है। इसका श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी को जाता है।
जल्द ही टॉप थ्री में होंगे हम
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की बात करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि लखनऊ में आयोजित हुई इस समिट से मुझे बहुत ख़ुशी हुई। पहले हमारा भारत अर्थव्यवस्था के आकार के मामले में 11वें नंबर पर आता था लेकिन आज हम टॉप 5 में आ गए है। जल्दी ही हम टॉप थ्री में पहुंच जाएंगे।