लखनऊ। माफिया अतीक अहमद को प्रयागराज के एमपी-एमएलए कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई है। सजा होने के बाद कुख्यात अपराधी अतीक को प्रयागराज से गुजरात के साबरमती जेल शिफ्ट किया जा रहा है। उसके विरोध में लोग उतर आए हैं। इसी बीच कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी का अतीक को लेकर एक […]
लखनऊ। माफिया अतीक अहमद को प्रयागराज के एमपी-एमएलए कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई है। सजा होने के बाद कुख्यात अपराधी अतीक को प्रयागराज से गुजरात के साबरमती जेल शिफ्ट किया जा रहा है। उसके विरोध में लोग उतर आए हैं। इसी बीच कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी का अतीक को लेकर एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर जो वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, उसमें इमरान अतीक का गुणगान करते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोला है।
यूपी के देवरिया से भाजपा विधायक डॉक्टर शलभ मणि त्रिपाठी ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि खूंखार अपराधी अतीक का यशगान कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की ज़ुबान सुनिए। ये है राहुल जी की कांग्रेस का असली चरित्र।
बता दें कि अतीक अहमद की तारीफ में कांग्रेस सांसद के कसीदे पढ़ने का यह वीडियो पुराना है। उस समय इमरान प्रतापढ़ी कांग्रेस में शामिल नहीं थे बल्कि सिर्फ शायर थे। वीडियो 7 साल पुराना है। इस वीडियो में इमरान प्रतापढ़ी शायराना अंदाज में कहते है कि ये इक शायर का दावा है कभी भी रद्द नहीं होगा, तेरे कद के बराबर अब किसी का कद नहीं होगा, इलाहाबाद वालों बात मेरी याद रखना तुम, कई सदियों तलक कोई अतीक अहमद नहीं होगा। बड़ी दुश्वारियां हैं पर जिसे गाया जरूरी है, छलक कर दर्द होंठो तक चला आया जरूरी है, इलाहाबाद वालों बात मेरी याद रखना तुम, तुम्हारे शहर पर इस शख्स का साया जरूरी है। इस वीडियो में देखा गया है कि अतीक अहमद ध्यान से अपनी तारीफ़ सुन रहा है।