Thursday, September 19, 2024

यूपी: CM योगी ने कहा- ‘UP में होगी चौथी औद्योगिक क्रांति’, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग बनेगी ताकत

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ओडीओपी, एमएसएमई, हस्तशिल्पियों के पुरस्कार एवं सम्मान और विश्वकर्मा श्रम सम्मान टूलकिट वितरण समारोह में ऐलान किया कि चौथी औद्योगिक क्रांति का जनक उत्तर प्रदेश होगा। सीएम ने कहा कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग यूपी की ताकत हैं। 96 लाख एमएसएमई कलस्टरों ने राज्य के औद्योगिक विकास की नींव रखी है। हमारे बुनकर हमारी ताकत है, इनके लिए जल्द ही विद्युत् फ्रेट यूनिट की घोषणा की जायेगी। सरकार ने बीते छह साल में एमएसएमई इकाइयों को प्रोत्साहित करने के साथ हस्तशिल्पियों, कारीगरों को प्रशिक्षित और सम्मानित किया है। यदि पिछली सरकारों ने भी इन्हें सम्मान दिया होता तो आज यूपी बहुत आगे होता।

बुनकरों को किया सम्मानित

बता दें कि लोकभवन सभागार में शुक्रवार शाम आयोजित कार्यक्रम में CM योगी ने 39 बुनकरों को संतकबीर हथकरघा पुरस्कार से सम्मानित किया। सभी बुनकरों को नकद राशि, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में 600 दर्जी, राज मिस्त्री सहित अन्य कारीगरों के बीच टूलकिट का वितरण किया गया।

चौथी औद्योगिक क्रांति का जनक होगा यूपी

CM योगी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बीते दिनों यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 33.50 लाख करोड़ रुपये के निवेश करार ने ये तय कर दिया है कि यूपी चौथी औद्योगिक क्रांति का जनक होगा। उन्होंने कहा कि ओडीओपी की ताकत है कि यूपी अब निवेश के सबसे बड़े गंतव्य के रूप में उभर कर सामने आया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार बुनकरों के लिए विद्युत की फ्लैट दरों को जल्द लागू करने जा रही है। बुनकरों की कला को ग्रहण न लगे, इसके लिए यूपी सरकार लगातार प्रयासरत है।

Latest news
Related news